कोरोना के कारण आए आर्थिक संकट को दूर करने की कोशिश की जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट कटौती का ऐलान किया. अब रेपो रेट को 4.40 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि, रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
EMI को लेकर RBI का बड़ा फैसला, रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट की कटौती
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एमपीसी ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. अब रेपो रेट को 4 फीसदी कर दी गई है. इसका असर आपके ईएमआई पर हो सकता है. आपकी ईएमआई कम हो सकती है.
रेलवे का ऐलान, 200 ट्रेनों के लिए आज से एजेंट, रेलवे काउंटर समेत कई जगहों पर होगी बुकिंग
इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक के बाद एक खुशखबरी दे रहा है. बुधवार को 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की घोषणा के बाद रेल मंत्रालय ने टिकटों की बुकिंग के लिए भी कई रास्ते खोल दिए हैं. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अब यात्री एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK) से टिकट बुक करवा सकेंगे. यही नहीं, यात्री IRCTC के आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक करवा सकते हैं. इन सभी काउंटर से यात्री टिकट बुक करवाने के साथ ही उन्हें कैंसिल भी करवा सकते हैं. हालांकि, इस दौरान यात्रियों को सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा.
कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड, एक दिन में 6 हजार से ज्यादा केस, 148 की मौत
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख 18 हजार से अधिक हो गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 है. इसमें से 3583 लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 48 हजार 534 लोग ठीक हो चुके हैं.
25 मई से हवाई यात्रा शुरू, सफर होगा सस्ता, जानिए कितना होगा किराया
ट्रेनों की आवाजाही को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्र सरकार ने घरेलू यात्री उड़ान सेवा के लिए इजाजत दे दी है. सरकार के फैसले के मुताबिक 25 मई से हवाई यात्रा शुरू की जाएगी. इस दौरान यात्रियों को कई प्रकार के नियमों का पालन करना होगा. सरकार ने यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें हवाईअड्डे पर चेक इन की व्यवस्था का न होना भी शामिल है. साथ ही सरकार ने हवाई यात्रा के किरायों पर लगाम लगाने के लिए भी हवाई किराए की न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा निर्धारित की है.
फोरलेन के लिए CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर की 200 दुकानों पर चलवाया बुल्डोजर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई परंपरा शुरू कर दी है. वह देश के अकेले ऐसे सीएम हैं, जिसने विकास की खातिर अपनी ही दुकानों और उस मंदिर की चहारदीवारी पर बुल्डोजर चलवा दिया, जिसके वह पीठाधीश्वर हैं. मामला गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर का है.