scorecardresearch
 

कोरोना से हाहाकार, पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा हिंदुस्तान एक हो गया है और लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना से जारी लड़ाई की आगे की रणनीति बनाने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस बैठक में फिलहाल लॉकडाउन को दो हफ्तों तक बढ़ाने के संकेत पीएम मोदी ने दिए हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी (Courtesy- www.narendramodi.in/)
पीएम मोदी (Courtesy- www.narendramodi.in/)

Advertisement

कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. हिंदुस्तान समेत कई देशों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर रखा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा हिंदुस्तान एक हो गया है और लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल कोरोना वायरस से निपटने के लिए सबसे कारगर तरीके लॉकडाउन, कंटेनमेंट और सोशल डिस्टेंसिंग हैं. इन सबके बावजूद भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें......

PM और मुख्यमंत्रियों की मैराथन मीटिंग, मोदी ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में अब तक 7500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से जारी लड़ाई की आगे की रणनीति बनाने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच हुई यह बैठक कई घंटों तक चली. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में फिलहाल लॉकडाउन को दो हफ्तों तक बढ़ाने के संकेत पीएम मोदी ने दिए हैं. माना जा रहा कि पीएम 1-2 दिनो में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement

ओडिशा-पंजाब-महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा

ओडिशा, पंजाब और महाराष्ट्र के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया गया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने लोगों से धार्मिक परंपराएं घरों में ही करने की अपील भी की है.

फेक न्यूज पर भड़के रतन टाटा, बोले- ये बात मैंने न कहीं लिखी, न ही बोली

देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा एक फेक न्यूज पर भड़क गए हैं. दरअसल, इस फेक न्यूज में रतन टाटा के नाम से एक बयान लिखा गया है. रतन टाटा का हवाला देते हुए 'वेरी मोटिवेशनल ऐट दिस आवर' नाम के शीर्षक वाले बयान में इकोनॉमी पर कोरोना वायरस के प्रभाव का जिक्र किया गया है. अब रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करते हुए इसकी सच्चाई बताई है.

दिल्ली: कश्मीरी गेट के पास शेल्टर होम में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौजूद

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से शनिवार को भीषण आग लगने की खबर आई. यहां यमुना बाजार के पास एक शेल्टर होम में भयंकर आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची. बताया जा रहा है कि जब आग लगी उस दौरान कई लोग अंदर मौजूद थे. हालांकि, दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं हुई है. वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

बिहार: लॉकडाउन के बीच एंबुलेंस के लिए मां की चीत्कार, गोद में लाल ने तोड़ा दम

बिहार के जहानाबाद में कोरोना संकट के बीच 3 साल का एक बच्चा एंबुलेंस का इंतजार करते-करते मां की गोद में ही इस दुनिया से चल बसा. ये बच्चा कुछ दिनों से बेहद बीमार था. इस बच्चे को लेकर इसकी मां भटकते-भटकते जहानाबाद के एक सरकारी अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. जहानाबाद से पटना की दूरी 50 किलोमीटर है. बच्चे को पटना ले जाने के लिए मरीज के परिजन एंबुलेंस के लिए लगभग दो घंटे तक इधर से उधर भटकते रहे लेकिन तबतक उस बच्चे की जान चली गई.

Advertisement
Advertisement