scorecardresearch
 

News Wrap: मालदीव से PM मोदी ने दुनिया को दिए संदेश, पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

पीएम मोदी ने मालदीव की संसद (पीपल्स मजलिस) को संबोधित करते हुए आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान और चीन का नाम न लेते हुए निशाना साधा. इसके बाद पीएम दो दिवसीय विदेश दौरे के अंतिम दिन आज श्रीलंका पहुंचेंगे. वहीं, तीसरी बार वर्ल्ड कप कब्जाने के अभियान में भारतीय टीम लंदन में रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

पीएम मोदी ने मालदीव की संसद (पीपल्स मजलिस) को संबोधित करते हुए आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान और चीन का नाम न लेते हुए निशाना साधा. इसके बाद पीएम दो दिवसीय विदेश दौरे के अंतिम दिन आज श्रीलंका पहुंचेंगे. वहीं, तीसरी बार वर्ल्ड कप कब्जाने के अभियान में भारतीय टीम लंदन में रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

मालदीव की 'मजलिस' से PM मोदी ने दुनिया को दिए ये 10 बड़े संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मालदीव की संसद (पीपल्स मजलिस) को संबोधित किया. आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान और चीन का नाम न लेते हुए निशाना साधा. मौजूदा समय में आतंकवाद को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह हर किसी के लिए खतरा बना हुआ है.

विदेश यात्रा का दूसरा दिन, मालदीव के बाद आज श्रीलंका पहुंचेंगे पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय विदेश दौरे के अंतिम दिन आज श्रीलंका पहुंचेंगे. रविवार सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी यहां पहुंचेंगे. पीएम मोदी ईस्टर के दौरान श्रीलंका में हुए बम विस्फोट के बाद यहां पहुंचने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष है. पीएम मोदी के इस यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच आतंकवाद, निवेश समेत कुई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. 

IND vs AUS: मैच ही नहीं इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी दोनों टीमों में आज होगी जंग

तीसरी बार वर्ल्ड कप कब्जाने के अभियान में भारतीय टीम लंदन में रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजर न सिर्फ कंगारुओं को धूल चटाने पर होगी बल्कि उस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी रहेगी जिसे हासिल करने के लिए 5 बार की चैंपियन टीम के खिलाफ हर हाल में एक शतक लगाना ही होगा. 

चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव का शिव भक्त अवतार, विधिविधान से की पूजा

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शनिवार को बाराबंकी पहुंचे और रानीगंज गांव में जहरीली शराब काण्ड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. रानीगंज से लौटते वक्त अखिलेश अलग अवतार में दिखे. वे महादेवा मंदिर गए और भगवान शिव की आरती और पूजा अर्चना की. अखिलेश ने बाराबंकी यात्रा के दौरान गर्मा गर्म भुट्टे का भी आनंद लिया.

Advertisement

मुंबई में फुटपाथ पर सो रहे परिवार पर चढ़ा तेल का टैंकर, 2 की मौत

मुंबई के विखरोली में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. एक बार फिर मुंबई में फुटपाथ पर सोना लोगों के लिए मौत बन गया. शनिवार रात को एक टैंकर अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए.

Advertisement
Advertisement