scorecardresearch
 

News Wrap: तेज बहादुर की उम्मीदवारी पर संकट!, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज बहादुर यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने पहले निर्दलीय फिर सपा के चुनाव चिन्ह पर  नामांकन किया था.

Advertisement
X
तेज बहादुर
तेज बहादुर

Advertisement

वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज बहादुर यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने पहले निर्दलीय फिर सपा के चुनाव चिन्ह पर  नामांकन किया था. इसमें एक में बताया था कि उन्हें भ्रष्टाचार के कारण सेना से बर्खास्त किया गया था लेकिन दूसरे नामांकन में उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी थी. मंगलवार को पर्चों की जांच के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेज बहादुर को नोटिस जारी करते हुए 1 मई तक जवाब देने का समय दिया है. चुनाव आयोग का कहना है कि अगर तेज बहादुर यादव प्रमाण नहीं देते हैं तो उनका नामांकन खारिज कर दिया जाएगा.

1. PM मोदी के खिलाफ लड़ रहे सपा प्रत्याशी तेज बहादुर की उम्मीदवारी पर संकट!

आयोग की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, तेज बहादुर ने 24 अप्रैल को निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था. उस समय उन्होंने अपने शपथ पत्र में बताया था कि 'हां' उन्हें भ्रष्टाचार के कारण नौकरी से बर्खास्त किया गया था, लेकिन 29 अप्रैल को दूसरी बार नामांकन करते समय तेज बहादुर ने इसी कॉलम में 'नहीं' लिखा है, जिसका अर्थ ये है कि उन्हें भ्रष्टाचार की वजह से नौकरी से नहीं निकला गया है.     

Advertisement

2. शास्त्री भवन में लगी आग, राहुल गांधी बोले- फाइलें जलाकर नहीं बचोगे मोदी जी

राजधानी दिल्ली में मंगलवार दोपहर शास्त्री भवन में अचानक आग लग गई. इतनी महत्वपूर्ण जगह पर आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. आग किन कारणों से लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाई.

3. आसाराम के बेटे नारायण साईं को रेप पर उम्रकैद, 1 लाख का जुर्माना भी

बलात्कारी आसाराम बापू के रेपिस्ट बेटे नारायण साईं को सूरत की सेशंस कोर्ट ने उमकैद की सजा सुनाई है. साथ उस पर एक लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को सूरत की रहने वाली दो बहनों के साथ बलात्कार के आरोप में नारायण साईं को दोषी करार दिया गया था. इस मामले में अदालत ने दोषी को सजा सुनाने के लिए 30 अप्रैल का दिन तय किया था.

4. मोदी-शाह के खिलाफ शिकायत मामले में SC का चुनाव आयोग को नोटिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कथित आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजा है. सर्वोच्च न्यायालय ने ये नोटिस कांग्रेस सांसद सुष्मिता देब की अर्जी पर जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की मिली शिकायतों पर वह जरूरी कार्रवाई कर सकता है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को पीएम मोदी, अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कार्रवाई को लेकर लंबी बैठक की थी. सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी. इधर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है वह जल्द ही कोई एक्शन लेगा.

Advertisement

5. SC में राहुल ने माना- हलफनामे में हुईं तीन गलतियां, खेद को 'माफी' ही समझें

राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया है, वह उनकी मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है. अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हई, इस दौरान अदालत ने राहुल के द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे की भाषा पर नाराजगी व्यक्त की है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि ब्रैकेट में खेद जताने का क्या मतलब है.

Advertisement
Advertisement