मराठा आरक्षण की आग से महाराष्ट्र सुलग उठा है. सोमवार को कई हिस्सों में आगजनी, सड़क जाम, पुलिस पर हमले, बंद की ताजा घटनाएं हुईं, जबकि एक व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुणे में उपद्रवियों ने 100 से अधिक वाहन फूंक दिए. टॉम क्रूज की पॉपुलर फिल्म सीरीज मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है. सेंसर बोर्ड का कहना है, फिल्म में दिखाए गए मैप में जम्मू-कश्मीर की सरहदें गलत दिखाई गई हैं. इस मैप को ठीक किया जाए या फिर फिल्म में मैप दिखाए जाने वाले सीन को हटाया जाए. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. मराठा आरक्षण की आग में सुलगा महाराष्ट्र, पुणे में 100 से अधिक गाड़ियां फूंकीं
मराठा आरक्षण की आग से महाराष्ट्र सुलग उठा है. सोमवार को कई हिस्सों में आगजनी, सड़क जाम, पुलिस पर हमले, बंद की ताजा घटनाएं हुईं, जबकि एक व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुणे में उपद्रवियों ने 100 से अधिक वाहन फूंक दिए. इधर आंदोलनकारियों ने कल से मुंबई में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
2. टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट में कश्मीर का गलत मैप, सेंसर बोर्ड सख्त
टॉम क्रूज की पॉपुलर फिल्म सीरीज मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है. सेंसर बोर्ड का कहना है, फिल्म में दिखाए गए मैप में जम्मू-कश्मीर की सरहदें गलत दिखाई गई हैं. इस मैप को ठीक किया जाए या फिर फिल्म में मैप दिखाए जाने वाले सीन को हटाया जाए.
3. मोदी-इमरान के 'मन की बात', युद्ध नहीं बातचीत से निकले विवादों का समाधान
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में बड़ी जीत हासिल कर इमरान खान प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने को तैयार हैं. इस नई जिम्मेदारी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान से फोन पर बातचीत की और भारत-पाकिस्तान के अच्छे रिश्तों की कामना की. नेताओं की इस बातचीत में एक बार फिर दोनों देशों में शांति का संदेश गया है, लेकिन देखना होगा कि पाकिस्तान की नई सरकार किस तरह भारत के संबंध रखती है.
4. मिशन गठबंधन पर दिल्ली में ममता, BJP के बागी नेताओं को भी साधेंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर आज पहुंच रही हैं. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के नेताओं से मिलेंगी. इसके अलावा बीजेपी के बागी नेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है.
5. राजभवन और सीएम आवास से 500 मीटर दूर हत्या-लूट की वारदात ने उड़ाई योगी सरकार की नींद
जिस कानून और व्यवस्था को लेकर योगी सरकार अपनी पीठ थपथपाती नहीं थकती, वही कानून व्यवस्था सोमवार शाम उस समय तार-तार होती नजर आई जब राज भवन के नजदीक कैश वैन में पैसा ले जा रहे एक शख्स को सरेआम अपराधियों ने गोली मार दी. हत्या के बाद बदमाश पैसे की थैली लूटकर चलते बने. लखनऊ के सबसे पॉश इलाके राजभवन और विधानसभा के पास हुई सरेआम हत्या और लूट ने योगी सरकार की नींद उड़ा दी है.