scorecardresearch
 

NEWSWRAP: पढ़ें, बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार फौरन हरकत में आ गई है. 

Advertisement
X
NEWSWRAP
NEWSWRAP

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार फौरन हरकत में आ गई है. वहीं सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ (फर्जी खबरों) की भरमार की वजह से देश के कई हिस्सों में निर्दोष लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. पढ़ें, बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें.....

1- मनीष सिसोदिया बोले- ट्रांसफर और पोस्टिंग की ताकत अब आई हमारे पास

सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार फौरन हरकत में आ गई है. शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में साफ कहा कि दिल्ली सरकार के सभी फैसले उपराज्यपाल पर बाध्य होंगे. इसके बाद दिल्ली सरकार ने अहम बैठक बुलाई जिसमें कई फैसले लिए गए.

2- बढ़ी MSP से लहलहाएगी वोटों की फसल? मोदी ने अपनाया मनमोहन की जीत का फॉर्मूला

Advertisement

अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की राजनीतिक बाजी जीतने के लिए मोदी सरकार किसानों की नाराजगी दूर करने में जुट गई है. केंद्र सरकार ने धान, बाजरा, मक्का, अरहर, मूंग और रागी सहित खरीफ की सभी 14 फसलों का  न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP ) में अच्छा-खासा इजाफा करके देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है.

3- फेक न्यूज को लेकर मुश्किल में वॉट्सएप, सरकार की सख्ती के बाद कार्रवाई का दिया भरोसा

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ (फर्जी खबरों) की भरमार की वजह से देश के कई हिस्सों में निर्दोष लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. भारत सरकार ने वॉट्सएप को अपने प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग होने से रोकने में नाकाम रहने पर मंगलवार को आगाह किया था.

4- बॉक्स ऑफिस और पीआर में सफल, लेकिन फेल बायोपिक है संजू

यह पहला मौका था जब बॉलीवुड सिनेमा में अपने ही कुनबे के एक किरदार पर फिल्म बनाई गई. इससे पहले बॉलीवुड ने पान सिंह तोमर से लेकर गांधी, भगत सिंह, सुभाष जैसे नायकों पर बायोपिक बनाईं लेकिन बॉलीवुड के किसी चेहरे पर बायोपिक का शायद यह पहला मौका है. हम बात कर रहे हैं सुनील दत्त और नरग‍िस के बेटे संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू की.

Advertisement

5- न्यूयॉर्क में यहां हो रहा है सोनाली बेंद्रे का इलाज, 13 साल का बेटा भी साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे हाई ग्रेड कैंसर से ग्रसित हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी फैन्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. सोनाली को कैंसर डायग्नोस किया गया है जो अब मेटास्टेसाइज्ड हो गया है. सोनाली वर्तमान में अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं और स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर में अपना इलाज करा रही हैं. वहां पर उनके साथ उनका बेटा रणवीर बहल भी हैं. सोनाली की शादी साल 2002 में हुई थी और उनके बेटे रणवीर का जन्म साल 2005 में हुआ था.

Advertisement
Advertisement