scorecardresearch
 

NEWS WRAP: पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

राहुल गांधी ने जिस ट्वीट में नानी संग होली मनाने की जानकारी साझा की, उसी को रिट्वीट करते हुए दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने टिप्पणी कर डाली. लेखी ने लिखा कि कार्ति की गिरफ्तारी ने नानी याद दिला दी.

Advertisement
X
देशभर में होली का जश्न
देशभर में होली का जश्न

Advertisement

आज पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. हर तरफ जश्न का माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को इस पावन अवसर पर बधाई दी हैं. वहीं, पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

1. होली पर रंगों से सराबोर पूरा देश, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

आज देशभर में रंगों का पर्व होली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कृष्ण नगरी मथुरा और वृंदावन रंगों से सराबोर है. वहीं वाराणसी के घाट भी सतरंगी हो गए हैं. पूरा देश होली खेले रघुवीरा की गूंज के साथ होली का जश्न मना रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र ने देशवासियों को होली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

2. राहुल पर लेखी का तंज- कार्ति की गिरफ्तारी ने नानी याद दिला दी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नानी संग होली मनाने पर बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने तंज कसा है. राहुल गांधी ने जिस ट्वीट में नानी संग होली मनाने की जानकारी साझा की, उसी को रिट्वीट करते हुए दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने टिप्पणी कर डाली. लेखी ने लिखा कि कार्ति की गिरफ्तारी ने नानी याद दिला दी.

3. PAK में हाफिज के आतंकी संगठनों पर बड़ी कार्रवाई, JuD-FIF के बैंक अकाउंट सीज

आतंकवाद का पनाहगाह पाकिस्तान एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बैन के बावजूद पाकिस्तान में खूंखार आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के दफ्तर धड़ल्ले से चल रहा है. हालांकि बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से पाकिस्तान को खूंखार आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के खिलाफ कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है. पाकिस्तान सरकार द्वारा दोनों संगठनों के बैंक अकाउंट्स सीज कर दिए गए हैं.

4. सुष्मिता ने लिखा इमोशनल पोस्ट- श्रीदेवी की बेटियों ने बहुत हिम्मत दिखाई

श्रीदेवी 28 फरवरी को पंचतत्व में विलीन हो गईं. वो अपने पीछे दो बेटियों जाह्नवी और खुशी को छोड़ गई हैं. श्रीदेवी की अंतिम यात्रा बहुत इमोशनल थी. उनको अंतिम विदाई देने बॉलीवुड के कई सिलेब्स पहुंचे थे. इन्हीं में से एक हैं सुष्मिता सेन, जिन्होंने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की दोनों बेटियों की हिम्मत की तारीफ की है.

Advertisement

5. जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को मारे थे 17 थप्पड़, जानें वजह

नेधा धूपिया के शो BFFs with Vogue में सिलेब्स कई मजेदार खुलासे करते हैं. शो का टीजर रिलीज होने के बाद ही उन खुलासों पर खबरें बनने लगती हैं. शो के आने वाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ शिरकत करेंगे. एपिसोड में उन्होंने अनिल कपूर को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

Advertisement
Advertisement