1. 3 राज्यों में ही नहीं पूरे देश में चढ़ा रंग केसरिया, 2014 से 2018 तक में बदल गया राजनीतिक नक्शा
सिर्फ त्रिपुरा ही नहीं बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर मेघालय और नगालैंड में भी सरकार बनाने की दावेदारी कर दी है. ऐसे में अगर वह सफल होती है तो देश के 21 राज्यों में एनडीए या उसे समर्थन देने वाली पार्टी की सरकार हो जाएगी. एक तरफ नगालैंड के राज्यपाल ने मौजूदा सीएम और एनपीएफ नेता टीआर जेलियांग को बहुमत साबित करने के लिए 48 घंटे का समय दिया है. वहीं राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी नेता नेफियू रियो को 32 विधायकों के समर्थन वाला पत्र लाने को कहा है.
2. बजट सत्र आज से, इन 5 मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस
सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के लिए कांग्रेस ने अपनी आक्रामक रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी रणनीतिकारों ने संसद में सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों की सूची को अंतिम रूप भी दे दिया है. साथ ही तमाम विपक्षी दलों से भी समर्थन की बात की है. ऐसे में संसद के इस सत्र के फिर हंगामेदार रहने के ही आसार हैं.
3. नगालैंड में सियासी ड्रामा, राज्यपाल से रियो को न्योता, CM का इस्तीफे से इनकार
भारतीय जनता पार्टी की पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में सरकार बनाने में अहम भूमिका रहेगी, लेकिन नगालैंड में राजनीतिक घटनाक्रम में दिलचस्प ट्विस्ट आ गया है. राज्यपाल पीबी आचार्य ने बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए न्यौता दिया, लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है.
4. CBSE बोर्ड परीक्षा आज से, 4000 केंद्र, 28 लाख स्टूडेंट लेंगे हिस्सा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं सोमवार यानी आज से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक आज 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर है. इस साल 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. बता दें, बोर्ड परीक्षा में 8 ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल हो रहे हैं. 6 ट्रांसजेंडर छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा और 2 ट्रांसजेंडर छात्र 12वीं की परीक्षा देंगे.
5. आंखों देखी: गुलाबी ठंड वाली रात में धधकते सवालों के साथ सड़क पर जमे हैं नौजवान
5 मार्च की रात है, रात के साढ़े ग्यारह बजे हैं. दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित SSC के दफ़्तर के बाहर काफ़ी चहल-पहल है. पुलिस बैरिकेड के आसपास दिल्ली पुलिस के कुछ जवान प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठे हैं और उनसे थोड़ी दूरी पर क़रीब पांच सौ प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं ज़मीन पर पालथी जमाए हैं.