scorecardresearch
 

News Wrap: J-K में 72 घंटे में एक दर्जन आतंकी साफ, पढ़िए सुबह की 5 बड़ी खबरें

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना शोपियां के कपरान बाटगुंट इलाके की है. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. अभी और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. मुठभेड़ फिलहाल जारी है.

Advertisement
X
घाटी में सुरक्षाबल (फाइल फोटो- REUTERS)
घाटी में सुरक्षाबल (फाइल फोटो- REUTERS)

Advertisement

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना शोपियां के कपरान बाटगुंट इलाके की है. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. अभी और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. मुठभेड़ फिलहाल जारी है.

1. जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट, 72 घंटे में सेना ने 12 आतंकी मार गिराए

शोपियां में मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर मुस्ताक मीर शामिल है. साथ ही हिज्बुल का जिला कमांडर अब्बास, हिज्बुल का डिप्टी जिला कमांडर वसीम वागे उर्फ सैफुल्लाह उमर माजिद और एक पाकिस्तानी आतंकवादी के मारे जाने की खबर है.

2. अयोध्या में आज राम मंदिर पर धर्म सभा, किले में तब्दील हुई रामनगरी

अयोध्या एक बार फिर सियासी अखाड़ा बन गई है. शिवसेना प्रमुख शनिवार से रामनगरी में डेरा डाले हुए हैं. भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा रविवार को राम की नगरी में धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है. धर्म सभा में शामिल होने के लिए शनिवार से ही साधु-संतों और रामभक्तों के आने का सिलसिला जारी है. माहौल को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.

Advertisement

3. कलिंग सेना की धमकी के बाद बढ़ाई जाएगी शाहरुख खान की सुरक्षा

भुवनेश्वर का स्थानीय संगठन कलिंग सेना ओडिशा में शाहरुख खान के आने का विरोध कर रहा है. 27 नवंबर को ओडिशा में होने वाले मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में किंग खान के आने से संगठन को आपत्ति है. इसे देखते हुए पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है.

4. अयोध्या में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची बनेगी राम की मूर्ति, योगी सरकार ने जारी की फोटो

अयोध्या में एक तरफ जहां राम मंदिर निर्माण को लेकर धर्म संसद आयोजित हो रही है, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यहां प्रस्तावित राम मूर्ति की तस्वीर जारी कर दी है. श्रीराम की यह मूर्ति 151 मीटर ऊंची है, जो अयोध्या में बनाई जानी है.

5. SC परिसर में दाखिल होने वाले आज पहले PM बनेंगे मोदी

देश के इतिहास में संभवतः यह पहली दफा होगा जब कोई प्रधानमंत्री रविवार के दिन सुप्रीम कोर्ट परिसर में दाखिल होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बंगाल की खाड़ी के देशों के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीशों की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. हालांकि मूल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने की योजना नहीं थी, लेकिन शनिवार को इसमें तब्दीली की गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement