कांग्रेस से पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम उभर कर सामने आए हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा छूने के लिए अखिलेश यादव और मायावती ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है.
1. Live: विधायकों की बैठक खत्म, CM के लिए कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव
मध्य प्रदेश में 15 साल पुरानी शिवराज सरकार को झटका देते हुए कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाली पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस ने 121 नेताओं की सूची राज्यपाल को सौंप दी है और सरकार बनाने का दावा किया है. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन देंगे. इसके पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया था. लेकिन नतीजे आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने हार की जिम्मेदारी ली है.
2. राजस्थान: CM की रेस में गहलोत ने मारी बाजी, सर्वे में पायलट से आगे
राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त जनादेश जरूर दिया है, लेकिन दिनभर की माथापच्ची के बावजूद कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री, इसे लेकर अंतिम फैसला पार्टी नहीं ले पाई है. इस बीच आजतक ने बुधवार (12 दिसंबर) को ही मुख्यमंत्री के दावेदारों पर रायशुमार की.
3. लखनऊ में योगी फॉर PM के होर्डिंग- 'जुमलेबाजी का नाम मोदी, हिंदुत्व का ब्रांड योगी'
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगे कुछ होर्डिंग बुधवार को चर्चा में आ गए, जिन पर योगी फॉर पीएम लिखा है. एक तरफ पीएम मोदी की तस्वीर है, तो दूसरी तरफ योगी की. मोदी की तस्वीर की नीचे लिखा है- जुमलेबाजी का नाम मोदी और योगी की तस्वीर की नीचे लिखा है- हिंदुत्व का ब्रांड योगी.
4. BJP की हार से शीतकालीन सत्र में बढ़ेगा बवाल, कांग्रेस के हाथ ये 3 मुद्दे
देश के तीन हिंदी भाषीय राज्यों में बीजेपी की हार का असर पर शीतकालीन सत्र में भी दिखने वाला है. वैसे तो पहले से ही विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. लेकिन मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के जनादेश ने कांग्रेस में नई जान फूंक दी है. कांग्रेस ने राफेल समेत कई मुद्दों पर सरकार को बैकफुट पर लाने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है.5. 10GB रैम के साथ OnePlus 6T का एक नया अवतार भारत में आज होगा लॉन्च
OnePlus 6T McLaren एडिशन को आज भारत में लॉन्च किया जाना है. मंगलार को इस स्मार्टफोन की अंतरराष्ट्रीय लॉन्चिंग की गई थी. आज भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग मुंबई में 6pm IST से की जाएगी. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद 10GB रैम है. साथ ही इसके रियर पैनल में सिग्नेचर McLaren पपाया ऑरेंज कलर दिया गया है. जो डिवाइस के बॉटम एज पर नजर आ रहा है.