scorecardresearch
 

NewsWrap: अयोध्या में राम मंदिर लिए बड़ा जमावड़ा, पढ़िए सुबह की 5 बड़ी खबरें

अयोध्या में राजनीतिक माहौल एक बार फिर से गर्म होता जा रहा है. हजारों शिवसैनिकों का जत्था रेल और हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंच चुका है.

Advertisement
X
फोटो- आजतक
फोटो- आजतक

Advertisement

अयोध्या में राजनीतिक माहौल एक बार फिर से गर्म होता जा रहा है. हजारों शिवसैनिकों का जत्था रेल और हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंच चुका है. रविवार को अयोध्या में होने वाली धर्म संसद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं  मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को तीन चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1- धर्म संसद से पहले जुटे हजारों शिवसैनिक, आज अयोध्या में हुंकार भरेंगे उद्धव

महाराष्ट्र से शिवसैनिकों को लाने के लिए नासिक और पुणे इलाके से विशेष रूप से ट्रेनों का इंतजाम किया गया है. शिवसेना ने महाराष्ट्र से पूरी की पूरी ट्रेन ही बुक करके अयोध्या के लिए रवाना कर दिया था. पहली ट्रेन रात को पहुंची थी तो दूसरी ट्रेन आज सुबह पहुंची है.

Advertisement

2-शिवसेना को 1992 के बाद अब क्यों याद आए राम?

राम मंदिर का मुद्दा धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं. इससे पहले ही सैकड़ों शिवसैनिक वहां पहुंच चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शिवसेना इस मुद्दे पर बीजेपी को हर तरफ से घेरना चाहती है. शिवसेना का यह स्पष्ट कहना है कि वह राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगेगी लेकिन सवाल भी उठ रहे हैं कि 1992 के बाद शिवसेना को अब भगवान राम इतनी शिद्दत से क्यों याद आए हैं.

3- MP चुनाव: राहुल गांधी आज सागर, दमोह और टीकमगढ़ में करेंगे चुनावी रैली

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को तीन चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राहुल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

4- नोएडा: आधे घंटे में दो एनकाउंटर, 3 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को शाम ढलते ही सिर्फ आधे घंटे में दो एनकाउंटर हुए. पुलिस ने दो घायल समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. पहली मुठभेड़ नोएडा में हुई. यहां से पुलिस ने एक बाइक, 1,05,000 रुपये नगदी, अवैध हथियार सहित कुछ कारतूस बरामद किए. पुलिस के मुताबिक शाम ढलते ही नोएडा की सेक्टर-20 पुलिस ने सेक्टर-8 में मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया.

Advertisement

5-मिताली को बाहर बैठाने पर मैनेजर ने हरमनप्रीत को 'झूठा' बताया 

इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को बाहर रखने पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की  क्रिकेट प्रेमी आलोचना कर रहे हैं. खेल प्रेमियों के बाद मिताली राज की मैनेजर अनीशा गुप्ता ने एक ट्वीट के जरिए हरमनप्रीत पर हमला बोला है और उन्हें 'अपरिपक्व', 'झूठी' और 'चालाक' बताया है.

Advertisement
Advertisement