करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान आर्मी ने नया पैंतरा चला है. पाकिस्तान ने कहा है कि कॉरिडोर वन वे होगा. पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा है कि कॉरिडोर एक तरफा होगा. पाक आर्मी के इस फैसले का मतलब है कि पाकिस्तान के सिख इस गलियारे का इस्तेमाल कर भारत नहीं आ सकेंगे. इसके अलावा करतारपुर जाने वाले भारत के सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर के अंदर ही रहना होगा. भारत से आए श्रद्धालुओं को कॉरिडोर से बाहर जाने पर मनाही होगी.
1. करतारपुर पर पाकिस्तान का नया पैंतरा, आर्मी का फरमान- वन वे होगा कॉरिडोर
पाक आर्मी के मुताबिक कॉरिडोर को बनाने में 6 महीने का वक्त लगेगा. कॉरिडोर तैयार हो जाने के बाद एक दिन में 4 हजार सिख श्रद्धालु रोजाना यहां आ सकेंगे. मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारतीय मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान के प्रयासों को भारतीय मीडिया ने नकारात्मक रूप से पेश किया.
2. प. बंगाल में रथयात्रा को HC से ना, डिविजन बेंच के पास जाएगी BJP
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झटका लगा है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीजेपी की रथयात्रा को अनुमति देने से मना कर दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी. बता दें कि इस रथयात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को शामिल होना है.
3. राजस्थान में बोले शरद यादव- वसुंधरा को आराम दो, बहुत मोटी हो गई हैं
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव ने राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर एक विवादित टिप्पणी की है. राजस्थान के अलवर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शरद यादव ने कहा कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे मोटी हो गईं हैं और उन्हें अब आराम दिया जाना चाहिए. हालांकि वसुंधरा को उन्होंने मध्य प्रदेश की बेटी बताया.
4. सरकार की तैयारी: कैंसिल हो सकेगा आधार, बायोमेट्रिक डीटेल होगी डिलीट: रिपोर्ट
आधार को लेकर देश में लंबे समय से काफी बहस हो चुकी है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आया है. फैसले के मुताबिक आधार हर तरह की सेवाओं के लिए अनिवार्य नहीं है और कुछ शर्तों के साथ इसे वैध बताया गया. इसे सिक्योर भी बताया गया. लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है जो आधार की डिबेट में शायद नया मोड़ लेकर आए.
5. उमा भारती का तंज, राम मंदिर के लिए कौल ब्राह्मण राहुल करें पहल
बाबरी विध्वंस की बरसी पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से राम मंदिर निर्माण की अपील की. उन्होंने कहा कि मैंने अयोध्या निर्माण आंदोलन में भागीदारी की है और 6 दिसंबर 1992 को मैं अयोध्या में मौजूद थी. खुद को शिवभक्त, ब्राह्मण और कौल दत्तात्रेय गोत्र का बताने के बाद मैं राहुल गांधी से उम्मीद करती हूं कि मंदिर निर्माण के लिए पहल करें और आगे आएं.