scorecardresearch
 

News Wrap: मायावती के बाद अखिलेश से मिलने पहुंचे तेजस्वी, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

Advertisement
X
तेजस्वी यादव ने मायावती से मुलाकात की (फोटो-PTI)
तेजस्वी यादव ने मायावती से मुलाकात की (फोटो-PTI)

Advertisement

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की घोषणा के बाद आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मायावती से रविवार देर रात मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद तेजस्वी यादव सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं.

मायावती से आशीर्वाद लेने के बाद अखिलेश से मिलने पहुंचे तेजस्वी

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बाहर कर समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए अप्रत्याशित रूप से गठबंधन के बाद राजनीति काफी तेज हो गई है. सपा-बसपा के बाद कांग्रेस ने प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर डाला. ऐसे में बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस के साथ शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार रात लखनऊ में मायावती से मुलाकात की.

Advertisement

AAP भी लड़ेगी UP में चुनाव, वाराणसी से प्रत्याशी नहीं होंगे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी लेकिन पिछली बार की तरह इस बार पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल वाराणसी से प्रत्याशी नहीं होंगे. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि फरवरी के अंत तक सीटों और उनके उम्मीदवारों के बारे में फैसला कर लिया जाएगा.

नए साल में पहली बार दिल्ली-NCR में 70 पार हुईं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन जारी वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को नए साल में पहली बार पेट्रोल 70 रुपए लीटर से ऊपर चला गया. डीजल भी दिल्ली में 64 रुपए प्रति लीटर से अधिक दाम पर मिलने लगा है. नोएडा में भी पेट्रोल का दाम 70 रुपए लीटर से उंचा हो गया है.

मायावती-तेजस्वी की मुलाकात के मायने, RJD की यूपी में एंट्री तो BSP की निगाह बिहार पर

मायावती और अखिलेश से तेजस्वी की मुलाकात महज औपचारिक नहीं बल्कि इसके पीछे तीनों राजनीतिक दलों का सियासी मकसद भी छिपा हुआ है. सपा-बसपा गठबंधन के जरिए आरजेडी यूपी में एंट्री करना चाहती है तो वहीं अखिलेश और मायावती की निगाहें भी बिहार पर है.

Advertisement

पहाड़ों पर 'बर्फीला अटैक', हिमाचल-उत्तराखंड में पारा शून्य से नीचे

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर नॉन स्टॉप बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों में पारा शून्य तक पहुंच गया है. ताजा बर्फबारी से लोगों के लिए मुश्किल बढ़ गई है. उत्तराखंड के चारों धाम जबरदस्त बर्फबारी से प्रभावित हैं. केदारधाम में तो माइनस 13 डिग्री वाली ठंड पड़ रही है.

Advertisement
Advertisement