scorecardresearch
 

NEWSWRAP: पढ़ें, मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस की सरकार में मंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी बुधवार को खत्म हो सकती है. बुधवार को कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

Advertisement
X
News Wrap
News Wrap

Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर की गठबंधन सरकार बनने के बाद अभी तक कैबिनेट को किसी फॉर्मूले पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. हालांकि, अब माना जा रहा है कि कल इस पर सस्पेंस खत्म हो सकता है. इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, साथ ही इसके अलावा मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें पढ़ें...

1. कल हो सकता है कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार, ऊर्जा मंत्रालय को लेकर कांग्रेस-JDS में फंसा पेच

कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस की सरकार में मंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी बुधवार को खत्म हो सकती है. बुधवार को कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. लेकिन अभी दोनों पार्टियों के तय कोटे के सभी मंत्री शपथ नहीं लेंगे, बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ मंत्रालयों को लेकर पेच फंसा है.

Advertisement

2. शिलॉन्ग में पांचवें दिन भी तनाव, आज अल्पसंख्यक आयोग करेगा दौरा

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में लगातार पांचवें दिन जबरदस्त तनाव है. शिलॉन्ग में हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं कि सोमवार को मुख्यमंत्री कोनराड संगमा घंटों सचिवालय में ही घिरे रहे. एहतियातन अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है. इस बीच राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग आज राज्य का दौरा कर वहां हालात का जायजा लेगा.

3. भारतीय युद्धपोत की जासूसी कर रहा था चीन!

चीन और भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था होने के साथ-साथ एक दूसरे के प्रतिद्वंदी भी हैं. चीन और भारत के संबंध पिछले कुछ समय में सही नहीं रहे हैं, हालांकि इन्हें पटरी पर लाने की कोशिश लगातार की जा रही है. इस बीच चीन अपनी चालाकी से बाज नहीं आ रहा है. सूत्रों की मानें तो मई के आखिरी सप्ताह में चीन ने भारतीय नेवी के एक युद्धपोत की जासूसी करने की कोशिश की.

4. जगह और दिन के बाद ट्रंप-किम की मुलाकात का वक्त भी मुकर्रर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की मुलाकात की जगह और दिन के बाद अब वक्त भी मुकर्रर हो गया है. दोनों नेता सिंगापुर के समय के अनुसार सुबह नौ बजे मिलेंगे. इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात के समय का ऐलान करते हुए कहा कि 12 जून को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे दोनों नेता मिलेंगे.

Advertisement

5.दो सगे भाइयों ने नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार

हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की को दो सगे भाइयों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी चॉकलेट देने के बहाने उसे अपने घर ले गए, जहां उसके साथ रेप किया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement