दुनियाभर में 21 जून को योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है जिस पर विवाद शुरू हो गया है. वहीं, भारतीय वायुसेना ने बालाकोट ऑपरेशन को 'ऑपरेशन बंदर' कोडनेम दिया था. इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई सरकार बनने के बाद अपनी पहली जीएसटी काउंसिल की बैठक की. पढ़ें शुक्रवार शाम की बड़ी खबरें.
राहुल गांधी ने ट्वीट से योग दिवस पर साधा निशाना, सेना को लेकर हमलावर हुई भाजपा
दुनियाभर में 21 जून को योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है जिस पर विवाद शुरू हो गया है. राहुल गांधी ने सेना के जवानों और कुत्तों के जरिए योग करते हुए तस्वीरें ट्वीट की हैं. इस पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. राहुल गांधी के जरिए किए गए ट्वीट में दो फोटो हैं.
एक्सक्लूसिव: बालाकोट एयर स्ट्राइक का नाम था 'ऑपरेशन बंदर', जानें क्या है हनुमान कनेक्शन
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था और इस ऑपरेशन का कोडनेम दिया था- ऑपरेशन बंदर.
G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान जाएंगे मोदी, 3 दिन चलेगा सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका जाएंगे. जी-20 समिट 27 से 29 जून तक चलेगा. पीएम मोदी के समिट में हिस्सा लेने की जानकारी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह छठी बार होगा जब पीएम मोदी 27-29 जून को होने वाले जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे.
कारोबारियों को राहत, आधार से हो सकेगा GST के लिए रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई सरकार बनने के बाद अपनी पहली जीएसटी काउंसिल की बैठक की. इस बैठक के जरिए कारोबारियों को थोड़ी राहत देने की कोशिश की गई है. कारोबारियों को अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कागजी कार्यवाही से राहत देते हुए राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने बताया, 'मुख्य बदलावों में से एक हमने जीएसटी पंजीकरण को आसान बनाया है.
मोहाली में सिद्धू के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा- कब छोड़ रहे हो राजनीति
पंजाब के मोहाली में कांग्रेस नेता और राज्य सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर्स में लिखा गया है कि आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं. इस्तीफे का इंतजार किया जा रहा है. मोहाली में लगे ये पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन पोस्टर में नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधने की कोशिश की गई है.