आम बजट-2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के 40 अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की. वहीं, बीजेपी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित भाटपारा का दौरा किया. इसके अलावा अमेरिका और ईरान के बीच गहराए संकट के मद्देनजर भारत ने अपने विमानों को ईरान के एयरस्पेस से नहीं गुजारने का फैसला लिया है. पढ़ें, शनिवार शाम की बड़ी खबरें.
बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ PM नरेंद्र मोदी की बैठक, रोजगार निर्यात पर चर्चा
आम बजट-2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के 40 अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की. इस बैठक का आयोजन नीति आयोग ने किया था. इस मीटिंग का एजेंडा था "Economic Policy – The Road Ahead". बैठक में शामिल अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्ट ने 5 अहम मुद्दों पर अपनी राय से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराया.
बंगाल: भाटपारा पहुंची बीजेपी की टीम, ममता बनर्जी हाय-हाय के बीच पुलिस का लाठीचार्ज
भारतीय जनता पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित भाटपारा का दौरा किया. वहीं बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान घटनास्थल से लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
अमेरिका-ईरान के बीच गहराया तनाव, भारत ने ईरानी हवाई क्षेत्र से उड़ान रोकी
अमेरिका और ईरान के बीच गहराए संकट के मद्देनजर भारत ने अपने विमानों को ईरान के एयरस्पेस से नहीं गुजारने का फैसला लिया है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने फैसला लिया है कि भारतीय विमान ईरान के एयरस्पेस से गुजरने से परहेज करेंगे. DGCA ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है.
दिल्लीः महरौली हत्याकांड में नया मोड़, पुलिस को पत्थर काटने वाला ग्राइंडर मिला
दिल्ली के महरौली हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को आरोपी उपेंद्र शुक्ला के घर से चाकू के साथ पत्थर काटने वाला ग्राइंडर मिला है. हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या की ज्यादा आशंका चाकू से ही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने चाकू कुछ दिन पहले ही खरीदा था.
केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, गरीब छात्रों को मिलेगी 100% स्कॉलरशिप
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि जिस परिवार की सलाना इनकम एक लाख रुपये से कम है, उनको फीस की 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिलेगी यानी ऐसे लोग जितनी फीस जमा करेंगे, उनको उतने रुपये स्कॉलरशिप के रूप में वापस मिल जाएंगे.