मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्तमंत्री रहे अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार रात उनका हालचाल जानने पीएम मोदी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला एम्स पहुंचे. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर दो हिस्सों में बटी कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. इस पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाइयों और इससे जुड़े अन्य संगठनों की बैठक बुलाई गई है. कश्मीर घाटी में 100 से अधिक स्थानों पर रोजमर्रा की वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर.
अरुण जेटली की तबीयत खराब, AIIMS में भर्ती, अमित शाह देखने पहुंचे
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्तमंत्री रहे अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. वो सुबह 11 बजे से एम्स में भर्ती हैं. अरुण जेटली का ट्रीटमेंट एंडोक्रिनोलोजिस्ट नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. कार्डियोलॉजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर वीके बहल की निगरानी में अरुण जेटली का इलाज किया जा रहा है. जेटली का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी AIIMS पहुंचे हैं.
370 पर डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस ने बुलाई बैठक, प्रियंका समेत अन्य नेता शामिल
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर दो हिस्सों में बटी कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. इस पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाइयों और इससे जुड़े अन्य संगठनों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नारायण स्वामी शामिल हैं. हालांकि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हैं. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अन्य नेता बैठक को ब्रीफ करेंगे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के 270 नेताओं के मौजूद रहने की बात कही जा रही है.
कश्मीर में अमन के उजाले में ईद मनाने की तैयारी, प्रशासन ने 100 से ज्यादा जगह बांटे सामान
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में धारा 144 लागू है. वहीं ईद के मद्देनजर प्रशासन वहां जरूरी सामान मुहैया करवा रहा है. कश्मीर के डीसी बसीर अहमद खान के मुताबिक ईद पर जरूरी सामान मुहैया कराने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घाटी में अभी तक कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान ने बताया कि धारा 144 लागू है. कर्फ्यू नहीं लगा है. घाटी में 100 से अधिक स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है.
J-K से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर राखी सावंत खुश, लगाए मोदी जिंदाबाद के नारे
सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले के बाद देशभर में जश्न का माहौल देखने को मिला. फिल्म सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले की खूब सराहना की. टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा और विवादों से घिरी रहने वाली राखी सावंत ने भी इस पर खुशी व्यक्त की है. हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान राखी सावंत ने कश्मीर से 370 हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी. RPI वुमन विंग की चीफ राखी सावंत ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 ए हटा दिया गया है. ऐसा सिर्फ नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं.
संसद में हुआ बंपर कामकाज, 3 तलाक पर सबसे ज्यादा बहस, टॉप-2 में नहीं अनुच्छेद 370
हाल में खत्म हुए संसद के पहले सत्र में मुस्लिम महिला बिल 2017 (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरेज) पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई. इस बिल पर संसद के दोनों सदनों में करीब 12 घंटे तक बहस चली. इंडिया टुडे डाटा एनालिसिस टीम ने संसद में पेश किए गए 39 बिलों का विश्लेषण किया और पाया कि दूसरा नंबर इंडियन मेडिकल काउंसिल को खत्म कर बनने वाले नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल का था. अनुच्छेद 370 को खत्म करने वाला सबसे विवादास्पद जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल महज 7 घंटे की बहस में ही पास हो गया.