इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द किया जा सकता है. राजस्थान में जारी सियासी हलचल पर हाई कोर्ट से सचिन पायलट गुट को 24 जुलाई तक की मोहलत मिली. कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की दिशा में अमेरिका को बड़ी कामयाबी मिली है. इसके अलावा सेना के अंगों में जुड़ाव बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना अपने मिग-29K लड़ाकू विमानों को उत्तरी सेक्टर में ऑपरेशनल भूमिकाओं के लिए तैनात करने जा रही है. पढ़िए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
अधूरी रह जाएगी बाबा बर्फानी के दर्शन की आस, इस साल नहीं होगी अमरनाथ यात्रा!
इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द किया जा सकता है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड इस पर जल्द ही अपना फैसला सुना सकता है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, यात्रा इस बार नहीं होगी. हालांकि, श्राइन बोर्ड की ओर से इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. बता दें कि इससे पहले अमरनाथ यात्रा 23 जून और उसके बाद 21 जुलाई से शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अभी तक यह यात्रा शुरू नहीं हो सकी है. इससे पहले यात्रा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी.
स्पीकर सीपी जोशी विधानसभा पहुंचे, HC के फैसले पर कर रहे चर्चा
राजस्थान में जारी सियासी हलचल पर हाई कोर्ट ने सचिन पायलट गुट को 24 जुलाई तक की मोहलत मिल गई है. हाई कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी से कहा कि आप 24 जुलाई तक अपनी कार्रवाई कर दें. अब हाई कोर्ट 24 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा. सचिन पायलट गुट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई शुरू हुई थी, अब मंगलवार तक सभी पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं. राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार दोपहर 12 बजे सुनवाई पूरी हुई.
क्या अमेरिका ने बना ली कोरोना वायरस की वैक्सीन? ट्रंप ने किया ये दावा
पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है. कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए अमेरिका तेजी से काम कर रहा है. अब कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की दिशा में अमेरिका को बड़ी कामयाबी मिली है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'वैक्सीन और थेराप्यूटिक पर शानदार प्रगति हो रही है.' इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, 'वैक्सीन पर अच्छी खबर.'
चीन को घेरने के लिए नेवी ने भी कसी कमर, LAC पर तैनात होंगे मिग-29 लड़ाकू विमान
सेना के अंगों में जुड़ाव बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना अपने मिग-29K लड़ाकू विमानों को उत्तरी सेक्टर में ऑपरेशनल भूमिकाओं के लिए तैनात करने जा रही है. नौसेना के विमानों को भारतीय वायु सेना के बेसों पर तैनात किया जाएगा. ये कदम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के कुछ महीने पहले दिए बयान के मुताबिक उठाया जा रहा है. इसमें उन्होंने कहा था कि मैरीटाइम लड़ाकू विमानों को वायु सेना के साथ उत्तरी या पश्चिमी सीमाओं पर तैनात किया जाएगा.
पत्रकार की मासूम बेटी ने बताई हमले की पूरी कहानी- पहले पापा को पीटा, फिर मार दी गोली
यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए जानलेवा हमले के बाद पीड़ित लड़की ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे आरोपी उसे परेशान करते थे. घर के बाहर जाने पर उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ होती थी. उस पर फब्तियां कसी जाती थीं. इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. पहली बार पीड़ित लड़की सामने आई और उसने आजतक से कहा कि उसके साथ पहले भी कई बार छेड़छाड़ हुई थी. घर से बाहर आने जाने पर आरोपी फब्तियां कसते थे.