scorecardresearch
 

News Wrap: आज पीएम मोदी के गढ़ में प्रियंका गांधी, पढ़ें बुधवार की 5 बड़ी खबरें

प्रियंका गांधी आज वाराणसी में रहेंगी, जबकि गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को अपना बहुमत साबित करना होगा. पढ़ें, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
News Wrap
News Wrap

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गंगा बोट यात्रा का आज तीसरा दिन है, जिसके तहत वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी. इस दौरान प्रियंका मंदिर दर्शन भी करेंगी. दूसरी तरफ गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रमोद सावंत के सामने आज विधानसभा में बहुमत साबित करने की चुनौती है. इन दोनों खबरों के अलावा बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें...

1. न कोई विधायक-न सांसद, गंगा में 140 KM की बोट यात्रा से प्रियंका ने साधीं ये 5 सीटें

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को चुनावी अभियान की शुरुआत की. प्रियंका प्रयागराज से बोट पर सवार होकर गंगा नदी पर काशी तक का सफर कर रही हैं. उनके दौरे का आज तीसरा दिन है. यूपी में गंगा नदी 1160 किलोमीटर लंबाई में बहती है. इसके 140 किलोमीटर हिस्से में प्रियंका गांधी सफर कर रही हैं. रास्ते में पड़ने वाली पांच लोकसभा सीटों के लोगों से प्रियंका सीधे संपर्क कर उन्हें साधने की कोशिश भी कर रही हैं. हालांकि, मौजूदा समय में प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक कांग्रेस के पास न तो कोई सांसद है और न ही कोई विधायक है.

Advertisement

2. आज गोवा में प्रमोद सावंत सरकार साबित करेगी बहुमत, जानिए क्या है विधानसभा में नंबर गेम

पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व को लेकर जो संकट था वह खत्म हो चुका है. सोमवार देर रात ही युवा नेता प्रमोद सावंत ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, लेकिन उनकी असली परीक्षा आज होनी है. प्रमोद सावंत को बुधवार को गोवा विधानसभा में बहुमत साबित करना है, ऐसे में उनकी गठबंधन सरकार के सामने काफी बड़ी चुनौती है.

3. पानीपत में टला बड़ा रेल हादसा, ट्रैक से उतर 200 मीटर तक दौड़ी बोगी

देश इस समय होली के माहौल में डूबा हुआ है, लेकिन हरियाणा के पानीपत में बुधवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. ट्रेन में बैठे लोगों की जान उस समय आफत में आ गई जब पानीपत के भोड़वाल माजरी स्टेशन के पास बुधवार सुबह ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई, पटरी से उतरने के बाद बोगी 200 मीटर तक दौड़ती ही चली गई. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

4. अब EU में जर्मनी ने पेश किया मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने दुनियाभर में पाकिस्तान को घेरने का काम किया है. काफी हद तक भारत अपनी इस रणनीति में सफल रहा है, पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया और अब यूरोपियन यूनियन में भी ऐसा ही प्रस्ताव पेश होगा. इस बार जर्मनी EU में मसूद के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा.

5. Holi 2019: इस विधि से करें होलिका दहन, यहां जानें शुभ मुहूर्त

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर प्रदोष काल में होलिका दहन किया जाता है. ज्योतिष के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा पर भद्रा रहित प्रदोष काल में होली दहन को श्रेष्ठ माना गया है. होलिका पूजा और दहन में परिक्रमा बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. मान्यता है कि परिक्रमा करते हुए अगर अपनी इच्छा कह दी जाए तो वो सच हो जाती है. ऐसा भी माना जाता है कि होलिका दहन के दिन सफेद खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए. होली की बची हुई अग्नि और भस्म को अगले दिन सुबह अपने घर ले जाने से सभी नकारात्मक उर्जा दूर हो जाती है.

Advertisement
Advertisement