ज्वाइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव के मुताबिक, शेखर के नाक से खून निकल रहा था. घर पर मौजूद नौकरों ने शेखर की मां को फोन किया जो उस वक्त अस्पताल में चेक अप करवाने गई थी. शेखर की मां अस्पताल से डिफेंस कालोनी घर पहुंची और एम्बुलेंस से मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने शेखर को मृत घोषित कर दिया, मौत की वजह अभी साफ नहीं है. इसके अलावा, कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए मतदान करने की अपील कर रहे हैं. सिद्धू ने ये बयान बिहार के कटिहार में दिया है. पढें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत, नाक से निकल रहा था खून
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिवंगत नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की उनके घर में मौत हो गई. उन्हें अचेत अवस्था में साकेत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभी तक उनकी मौत का कारण साफ नहीं है. देश के जाने माने नेता रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत उनके नई दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित घर में हुई. उन्हें फौरन साकेत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
2. अब सिद्धू पर लटकी तलवार, कटिहार में दिए बयान की आयोग ने तलब की रिपोर्ट
कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का कटिहार में दिया बयान उन पर भारी पड़ सकता है. जिस तरह के बयान के आधार पर चुनाव आयोग ने मायावती पर 48 घंटे चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया है उसी तरह का बयान सिद्धू ने कटिहार से चुनाव लड़ रहे तारिक अनवर के पक्ष में प्रचार करते हुए दिया, जिसमें वे मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इस पर चुनाव आयोग ने कटिहार में नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर संज्ञान ले लिया है.
3. केरल में बोले राहुल- कांग्रेस को मिटाना चाहते हैं मोदी, हम उन्हें प्यार से हराएंगे
लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं का प्रचार जारी है. दक्षिण भारत को साधने के लिए केरल के कोल्लम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं अक्सर अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ता हूं, लेकिन इस बार दक्षिण राज्य को संदेश देने के लिए मैं वायनाड से चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा इस देश को संकट में डाल रही है, लेकिन हम चाहते हैं कि देश में सिर्फ लोगों का राज हो. राहुल बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से कांग्रेस की विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम पीएम मोदी को चुनाव में हराएंगे, लेकिन उनके खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हम आपको प्यार से गलत साबित करेंगे.
4. प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर बोले वाड्रा, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, पूरा करेंगे
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच अब उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी कह दिया है कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्हें अब बस पार्टी की हां का इंतजार है. रॉबर्ट वाड्रा ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि देश की जनता अब बदलाव चाहती है. इस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी.
5. मस्जिद में मुस्लिम महिलाओं को नमाज की परमिशन देने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
मस्जिद में महिलाओं को नमाज पढ़ने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, राष्ट्रीय महिला आयोग और सेंट्रल वक्फ काउंसिल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा है कि सरकार का इसमें क्या रोल है. महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश को लेकर पुणे के एक मुस्लिम दंपति ने याचिका दायर की है. इस याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ने की अनुमित होनी चाहिए.