मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी रह चुकी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की राजनीति में एंट्री खासी चर्चा में है. भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी की ओर से प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. ''आजतक'' से बात करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसके अलावा लखनऊ लोकसभा सीट पर गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा सपा से चुनाव लड़ रहीं अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के नामांकन और रोड शो में शामिल हुए. इस पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम भड़क गए. पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें....
1. आंतकवादियों को जी कहने वाले देशभक्तों को आतंकी कहते हैं : साध्वी प्रज्ञा
मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी रह चुकी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की राजनीति में एंट्री खासी चर्चा में है. भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. प्रज्ञा ठाकुर बम ब्लास्ट मामले में जमानत पर बाहर हैं. उनकी राजनीतिक एंट्री सवालों के घेरे में हैं. बीजेपी की विपक्षी पार्टियां एक आंतकवादी घटना में आरोपी रही एक महिला को टिकट दिए जाने पर तीखा हमला बोला है.
2. शत्रुघ्न सिन्हा ने किया पत्नी का प्रचार, भड़के कांग्रेस उम्मीदवार बोले- पार्टी धर्म निभाएं
बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी में आए महज चंद दिन ही हुए हैं कि कांग्रेस नेताओं की नाराजगी उनके खिलाफ सामने आने लगी है. शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा के खिलाफ लखनऊ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उतरे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कि शत्रु पार्टी धर्म निभाएं.
3. कोहली का खुलासा- धोनी के इस गुण के कारण मैं बहुत लकी कप्तान
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि उनके और एमएस धोनी के बीच बहुत विश्वास और सम्मान है. साथ ही धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर पहली गेंद से लेकर 300वीं गेंद तक की क्रिकेट को सबसे बेहतर समझते हैं. इंडिया टुडे के साथ एक विशेष इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके पास स्टंप के पीछे महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि बहुत से लोग उनकी आलोचना करते हैं.
4. BJP प्रवक्ता पर जूता फेंकने वाले शक्ति भार्गव को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में घुसकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर जूता फेंकने वाले शक्ति भार्गव को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक वो केवल मीडिया अटेंशन चाहता था. इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शक्ति भार्गव का संपत्ति को लेकर कुछ विवाद भी चल रहा था. पुलिस ने बताया कि बीजेपी की तरफ से शक्ति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई थी. लिहाजा पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है.
5. सैम पित्रोदा ने ईवीएम पर उठाए सवाल, कहा- कुछ तो गड़बड़ है
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मैं ईवीएम से संतुष्ट नहीं हूं, मुझे लगता है कि इसमें कुछ न कुछ गड़बड़ी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीबों को 72000 रुपये का हक दिलाना उनकी पहेली जिम्मेदारी होगी.