scorecardresearch
 

NewsWrap: बवाना अग्निकांड पर सियासत जारी, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

दिल्ली के बवाना इलाके की एक फैक्ट्री में शनिवार देर शाम लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं मरने वालों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है.

Advertisement
X
पटाखा फैक्ट्री में आग से मौत
पटाखा फैक्ट्री में आग से मौत

Advertisement

दिल्ली के बवाना इलाके की एक फैक्ट्री में शनिवार देर शाम लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं मरने वालों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है.

1- बवाना में गुलाल के लाइसेंस पर बना रहे थे पटाखे, नहीं था फायर सेफ्टी का एनओसी

दिल्ली के बवाना में तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई. शुरुआती खबरों के मुताबिक आग से 17 लोगों की मौत हो गई है. फैक्ट्री के एक मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखों की पैकेजिंग का काम होता था, जबकि लाइसेंस गुलाल बनाने का था. ढाई सौ गज़ की इस फैक्ट्री के पास लाइसेंस तो गुलाल बनाने का बताया जा रहा है, लेकिन यहां पटाखों की पैकिंग हो रही थी.

Advertisement

2- बवाना अग्निकांड: BJP मेयर ने कहा- लाइसेंसिंग हमारे पास, हम कुछ नहीं बोल सकते

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग हादसे पर जमकर राजनीति शुरू हो गई है. BJP और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. इस बीच नॉर्थ एमसीडी की BJP की मेयर प्रीति अग्रवाल का अजीबोगरीब बयान सामने आया है.

3- दिल्ली बवाना हादसा: फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, CM ने की 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

दिल्ली के बवाना में तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई. शुरुआती खबरों के मुताबिक आग से 17 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि आग प्लास्टिक के गोदाम से शुरू हुई जो पास ही मौजूद पटाखा फैक्ट्री तक पहुंच गई. हादसे में 13 लोग पहली मंजिल, 3 ग्राउंड फ्लोर और एक की मौत बेसमेंट में हुई है.

4- काबुल में फिदायीन अटैक, इंटरकॉन्टिनेंटल होटल को सुरक्षाकर्मियों ने घेरा, मारे गए 2 आतंकी

गृहयुद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाग-ए-बाला इलाके में स्थित मशहूर इंटरकॉटिनेंटल होटल पर आतंकियों ने धावा बोल दिया. सूत्रों के अनुसार सुबह 4 बजे के बाद से होटल में हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी जारी है.  साथ ही विस्फोट की भी खबर है.

Advertisement

5- हॉकी: भारत को 2-1 से हराकर बेल्जियम ने जीता फर्स्ट लेग फाइनल

भारत को चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल (फर्स्ट लेग) में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने भारतीय टीम को 2-1 से मात दी. भारत की ओर से एकमात्र गोल मनदीप सिंह ने किया. राउंड रॉबिन मुकाबले में 6 प्वाइंट के साथ टॉप पर रहनेवाली भारतीय टीम का प्रदर्शन फाइनल में फीका रहा. मैच के चौथे ही मिनट में बेल्जियम ने टॉम बून के गोल से बढ़त बना ली.

Advertisement
Advertisement