चार साल पहले 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई थी, तब से केंद्र सरकार का फोकस प्रशासनिक कार्यों के साथ ही अन्य काम को भी डिजिटल करने पर रहा है. जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1- 4 साल में दर्जनों ऐप और वेब पोर्टल, कुछ ऐसे डिजिटल हुई मोदी सरकार
चार साल पहले 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई थी, तब से केंद्र सरकार का फोकस प्रशासनिक कार्यों के साथ ही अन्य काम को भी डिजिटल करने पर रहा है. इसके लिए मोदी सरकार ने इन 4 सालों में दर्जनों ऐप और 10 से ज्यादा वेब पोर्टल शुरू किए हैं. इन ऐप्स और वेब पोर्टल के जरिये आप न सिर्फ सरकार को प्रशासन चलाने के लिए सुझाव दे सकते हैं, बल्कि इनके जरिये आप अपने कई काम भी ऑनलाइन निपटा सकते हैं.
2- शपथ कुमारस्वामी लेंगे, लेकिन इतिहास अखिलेश-मायावती रचेंगे!
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण समारोह 2019 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की मोर्चेबंदी की तरह देखा जा रहा है. विपक्ष के कई बड़े नेता इसमें शामिल हो सकते हैं, इस दौरान कुछ ऐसा नज़ारा भी देखने को मिल सकता है जो कि ऐतिहासिक होगा. उत्तर प्रदेश की राजनीति के दो दिग्गज अखिलेश यादव और मायावती पहली बार एक मंच पर दिख सकते हैं.
3- EXCLUSIVE: देवगौड़ा बोले- कांग्रेस को CM पद किया था ऑफर, उन्होंने ही ठुकराया
कर्नाटक में नई सरकार के मुखिया को लेकर जारी बयानबाजी के बीच जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री पद कांग्रेस को ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.
4- J-K: सुरंग से लश्कर के आतंकी भेजने की PAK की 'नापाक' चाल, सरहद पर अलर्ट
आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में किरकिरी के बावजूद पाकिस्तान अपना रास्ता बदलने को तैयार नहीं है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आतंकी घुसपैठ में नाकाम पाक बौखलाहट में अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में है. लश्कर के आतंकियों को सुरंग के जरिए भेजने का प्लान बनाया गया है. बीएसएफ को सीमा पर अलर्ट किया गया है.
5- दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिखा 'Happy Birthday Pooja'
देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटियों में से एक दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (http://jmi.ac.in/ ) को सोमवार देर रात हैकरों ने हैक कर लिया. हैकर ने वेबसाइट के पेज को पूरी तरह से ब्लैक कर दिया और उसपर Happy Birthday Pooja लिख दिया. काफी समय तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ऐसी ही रही.