scorecardresearch
 

NEWSWRAP: कुमारस्वामी बने कर्नाटक के CM, पढ़ें बुधवार की 5 बड़ी खबरें

एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं कांग्रेस के जी. परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पढ़ें बुधवार की 5 बड़ी खबरें

Advertisement
X
एच डी कुमारस्वामी ने ली CM की शपथ
एच डी कुमारस्वामी ने ली CM की शपथ

Advertisement

एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं कांग्रेस के जी. परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पढ़ें बुधवार की 5 बड़ी खबरें.

1. दूसरी बार कर्नाटक के CM बने कुमारस्वामी, पहुंचे 'मोर्चेबंदी' के मेहमान

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मंच पर विपक्षी एकजुटता की तस्वीर भी देखने को मिली. मंच पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और एचडी कुमारस्वामी के पिता एचडी देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख मायवती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी नजर आए.

2.कर्नाटक में विपक्ष ने दिखाई ऐतिहासिक एकता, क्या 2019 तक बरकरार रहेगा साथ?

कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने विपक्ष के तमाम नेता पहुंचे और एकजुटता दिखाई. ऐसी विपक्षी एकता इससे पहले कभी नहीं देखने को मिली. ये नजारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल के बाद कांग्रेस के खिलाफ जनता पार्टी के साथ आए दलों की याद ताजी करा रहा था.

Advertisement

3.पेट्रोल-डीजल पर कैबिनेट में मंथन, मंत्री बोले- बड़ी राहत देने की तैयारी में सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर किसी फैसले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर चिंता है और चर्चा भी हो रही है.

4.कंगाल हो रही कांग्रेस? कैसे करेगी 2019 में मोदी का मुकाबला

देश का प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस बीते कुछ वर्षों से गंभीर वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है. यह संकट इतना विकट है कि राजनीतिक जानकारों का दावा है कि इसके चलते 2019 में सत्ता में आना तो दूर भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने में भी कांग्रेस सक्षम नहीं रहेगी.

5.IPL: डु प्लेसिस के छक्के से फाइनल में चेन्नई, हैदराबाद को दी 2 विकेट से मात

छोटे स्कोर वाले रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मार ली और आईपीएल के 11वें सीजन के सीधे फाइनल में जा पहुंची. चेन्नई ने 5 गेंदें शेष रहते 8 विकेट पर 140 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से मात दे दी. तारीफ करनी होगी फाफ डु प्लेसिस (42 गेंदों पर नाबाद 67 रन) की, जिन्होंने सनराइजर्स के गेंदबाजों का जमकर सामना किया. आखिरी 6 गेंदों में जब जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी, तब उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. मैन ऑफ द मैच प्लेसिस ने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement