scorecardresearch
 

NEWSWRAP: पद्मावत पर जारी है महाभारत, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवात के विरोध में गुजरात में आगजनी बड़ी घटना सामने आई है. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हो रहा है.

Advertisement
X
NewsWrap
NewsWrap

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बावजूद संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवात के विरोध में गुजरात में आगजनी बड़ी घटना सामने आई है. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हो रहा है. पढ़ें एक साथ बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. पद्मावत: अहमदाबाद में करणी सेना के 2000 लोगों का मॉल में उत्पात, फूंकी 50 गाड़ियां

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवात के विरोध में गुजरात में आगजनी बड़ी घटना सामने आई है. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में करणी सेना के सदस्यों ने एक मॉल में ही आग लगा दी. बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दो राउंड फायरिंग तक करनी पड़ी. आग की चपेट में मॉल और आसपास की दुकानें भी आ गईं.

2. शिवपाल संग मंच पर छलका कुमार का दर्द, बोले- हम दोनों अपनी पार्टी के आडवाणी

Advertisement

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के जन्मदिन के मौके पर एक तरफ जहां पार्टी की अंदरूनी कलह सड़कों पर दिखाई दी, वहीं इस दिन को खास बनाने के लिए आयोजित कवि सम्मेलन में भी इसकी झलक दिखी. इटावा में शिवपाल यादव के बर्थडे पर कवि सम्मेलन में पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास की जुबां पर न सिर्फ खुद को पार्टी से किनारे किए जाने का दर्द छलका, बल्कि उन्होंने शिवपाल यादव के प्रति भी संवेदना व्यक्त की.

3. दावोस मंच से PM मोदी ने कहा, फीकी पड़ रही वैश्विकरण की चमक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में स्वागत भाषण दिया. यहां अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) पर कहा कि वैश्विकरण की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ती जा रही है. लिहाजा वैश्विकरण के प्रवाह के रुख को बदलने की जरूरत है.  

4. कोच शास्त्री से अलग कोहली की राय, कहा- तैयारियां पूरी थीं, गलतियों से हारे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हो रहा है. मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह दौरे के लिए की गई टीम की तैयारी से खुश हैं, हमने सीरीज़ अपनी गलतियों की वजह से गवाई है. बता दें कि अभी एक दिन पहले ही टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि अगर टीम 10 दिन पहले अफ्रीका आती, तो नतीजे शायद अलग होते.

Advertisement

5. दिल्ली में लौट आई सर्दी, लंबे सूखे के बाद शिमला में भी राहत की बर्फबारी

मौसम ने फिर अंगड़ाई ली है. फिर से सर्दी लौट आई है. बारिश ने पारा डाउन कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. तो वहीं दिल्ली एनसीआर में बारिश होने से फिर से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में विकट सर्दी फिर से पड़ने जा रही है.

Advertisement
Advertisement