scorecardresearch
 

Newswrap: रामदेव का बयान- राममंदिर के लिए करेंगे जन आंदोलन, पढ़ें सोमवार शाम की बड़ी खबरें

आजतक के खास डिबेट शो दंगल में जब रामदेव से पूछा गया कि लोकसभा 2019 चुनाव में नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत के बाद क्या अब राम का काम होगा, जिसकी बात संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी की. इस पर उन्होंने कहा, राम का काम जरूर होगा और 23 मई का दिन भारतीय इतिहास में मोदी दिवस या लोक कल्याण दिवस के नाम से पहचाना जाना चाहिए.

Advertisement
X
राम मंदिर पर बोले बाबा रामदेव
राम मंदिर पर बोले बाबा रामदेव

Advertisement

योगगुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर भी बनना चाहिए और राम जैसा चरित्र भी देश का होना चाहिए. वही, अखिलेश यादव संगठन में आमूल-चूल बदलाव लाने के मूड में हैं. इसके अलावा आजतक से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ विरोधाभासी बात कर रहे हैं. मुस्लिमों को किसने छला, प्रधानमंत्री बकवास कर रहे हैं, क्या मुस्लिमों के खिलाफ अपराध रुक गया है? इनको (बीजेपी) सत्ता मिल गई है, लेकिन मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा क्यों नहीं रुक रही है. पढ़ें, सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. रामदेव बोले- जरूरत पड़ी तो राममंदिर के लिए जन आंदोलन भी करेंगे

योगगुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर भी बनना चाहिए और राम जैसा चरित्र भी देश का होना चाहिए. राम सिर्फ हिंदुओं के ही नहीं बल्कि मुस्लिम, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई सबके पूर्वज हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या मक्का या वेटिकन सिटी में बनेगा. 'आजतक' के खास डिबेट शो दंगल में जब रामदेव से पूछा गया कि लोकसभा 2019 चुनाव में नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत के बाद क्या अब राम का काम होगा, जिसकी बात संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी की. इस पर उन्होंने कहा, राम का काम जरूर होगा और 23 मई का दिन भारतीय इतिहास में मोदी दिवस या लोक कल्याण दिवस के नाम से पहचाना जाना चाहिए.

Advertisement

2. करारी हार को लेकर नेताओं पर बरसे मुलायम, पार्टी में बड़े बदलाव कर सकते हैं अखिलेश

लोकसभा चुनाव 2019 में करारी शिकस्त मिलने के बाद विपक्षी खेमों में हड़कंप मचा है. कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है तो वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सिर्फ 5 सीटों पर सिमटने वाली समाजवादी पार्टी भी अब एक्शन लेने को तैयार है. सोमवार को समाजवादी पार्टी ने चुनावी हार पर मंथन किया. जिसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पार्टी पदाधिकारियों को लापरवाही, जनता की नब्ज पकड़ने में नाकाम रहने के लिए खूब लताड़ लगाई. इस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए.

3. गुरुग्राम में मुस्लिम युवक से मारपीट, ओवैसी बोले- हेट क्राइम करने वालों को कौन दे रहा बढ़ावा?

हरियाणा के गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एआईएमआईएम नेता के असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ अपने भाषणों में समानता की बात करते हैं, लेकिन जमीन पर असामाजिक तत्वों का मन बढ़ा हुआ है और वही लोग मुस्लिम लोगों के साथ मार-पीट कर रहे हैं. 'आजतक' के साथ बातचीत में ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ विरोधाभासी बात कर रहे हैं. मुस्लिमों को किसने छला, प्रधानमंत्री बकवास कर रहे हैं, क्या मुस्लिमों के खिलाफ अपराध रुक गया है? इनको (बीजेपी) सत्ता मिल गई है, लेकिन मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा क्यों नहीं रुक रही है. किसको थप्पड़ मारा जा रहा है. कौन लोग हैं जो मुस्लिमों पर हमला कर रहे हैं. इनको हिम्मत कहां से आ रही है? बीजेपी के लोग हेट क्राइम करने वालों को सपोर्ट करते हैं.

Advertisement

4. पाकिस्तान में तोड़ा गया ऐतिहासिक गुरु नानक महल, बेच दिए खिड़की-दरवाजे

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुछ स्थानीय लोगों ने ऐतिहासिक गुरुनानक महल के एक बड़े हिस्से को तोड़ दिया है. माना जा रहा है कि  सरकारी विभाग के अधिकारियों की मौन सहमति के बाद स्थानीय लोगों ने महल में तोड़फोड़ की है. इतना ही नहीं महल की कीमती खिड़कियों और दरवाजों को भी तोड़कर लोगों ने बेच दिया. पाकिस्तान के स्थानीय अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस चार मंजिला इमारत की दीवारों पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक के अलावा हिंदू शासकों और राजकुमारों की तस्वीरें थीं. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 'बाबा गुरु नानक महल' चार सदी पहले बनाया गया था और भारत समेत दुनियाभर से सिख समुदाय के लोग इसे देखने आया करते हैं.

5. RJD नेता बोले- इस्तीफा दें तेजस्वी, वंशवाद की राजनीति से परेशान हो चुके हैं लोग

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में विरोधी सुर फूटने लगे हैं. पार्टी नेता महेश यादव ने कहा कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को शर्मनाक हार की जिम्मेदारी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. यादव ने कहा, लोग अब वंशवाद राजनीति से परेशान हो चुके हैं. मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन ऐसे कई विधायक हैं, जो अब घुटन महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement