महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के दूसरे दिन महिलाओं की 53 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीता. बीजेपी का 39वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. पढ़ें शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें एकसाथ.
1. CWG 2018: वेटलिफ्टिंग में भारत को दूसरा गोल्ड
महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के दूसरे दिन महिलाओं की 53 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. चानू ने स्नैच में 84 किलोग्राम का भार उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बना डाला. वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का भार उठाया और 192 के कुल स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं.
2. सलमान खान की जमानत पर सुनवाई आज
जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी नंबर 106 यानी सलमान खान ने सजा की पहली रात काट ली है. सलमान को जोधपुर के कंकाणी में 1998 में दो काले हिरणों का शिकार करने के जुर्म में जोधपुर की CJM कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. आज सलमान खान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी है.
3. BJP का 39वां स्थापना दिवस आज, मोदी-शाह कार्यकर्ताओं से करेंगे बात
भारतीय जनता पार्टी आज अपना 39वां स्थापना दिवस मना रही है. बीजेपी अपने इस स्थापना दिवस का जश्न जोर-शोर से मना रही है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मुंबई में आज तीन लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, तो वहीं शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.
4. फिक्सिंग के घेरे में 2011 में WC जीतने वाली टीम इंडिया का एक मेंबर
मैच फिक्सिंग के आरोप में 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के एक सदस्य की जांच की जा रही है. आरोप है कि इस सदस्य का मैच फिक्सिंग सिंडिकेट से लिंक है. इस मैच फिक्सिंग सिंडिकेट ने पिछले साल जुलाई में जयपुर में एक डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट भी आयोजित करवाया था.
5. आफरीदी को क्यों चुभता है कश्मीर? BSF ने आतंकी भाई को किया था ढेर
भारत, पाकिस्तान और कश्मीर से शाहिद के कबीले आफरीदी का कनेक्शन आजादी के वक्त से है. पाकिस्तान ने इस कबीले का इस्तेमाल 1947 में कश्मीर की रियासत को पाकिस्तान में शामिल करने के लिए किया था.