बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. सुषमा को देश और दुनिया के बड़े नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही वो लोग भी सुषमा को याद कर रहे हैं, जिनकी बतौर विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने मदद की. वहीं अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई जारी है. इसके अलावा उन्नाव रेप केस की पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इसके साथ ही उनके वकील की हालत में भी कोई सुधार नहीं है. पढ़ें- दोपहर की 5 बड़ी खबरें
1-सुषमा स्वराज के निधन पर दुनिया भर में शोक, इजरायल बोला- नहीं भूल सकते समर्पण
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया. इजरायल ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं.
2-सुषमा स्वराज के वो भाषण जिससे दुनिया में बढ़ा भारत का मान, देखें VIDEO
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत देश-दुनिया के तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बुधवार से ही लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं आज दोपहर 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा
3-LIVE: SC में निर्मोही अखाड़ा बोला- 1982 की डकैती में चोरी हो गए थे रामजन्मभूमि के रिकॉर्डअयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई शुरू हो गई है. आज भी ये सुनवाई अदालत में जारी है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में 5 जजों की पीठ इस मामले को सुन रही है. आज एक बार फिर ये सुनवाई आगे बढ़ रही है. मंगलवार को निर्मोही अखाड़े की तरफ से दलीलें रखी गईं और जमीन पर मालिकाना हक मांगा था. हालांकि, अभी दूसरे पक्ष की ओर से दलीलें रखना बाकी है.
4-RBI ने लगातार चौथी बार की रेपो रेट में कटौती, सस्ती होगी आपकी EMI
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का ऐलान हो गया है. इस बैठक में आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती का फैसला लिया गया है. इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.40 फीसदी पर आ गया है. इससे पहले रेपो रेट की दर 5.75 फीसदी थी.
5-Unnao Rape case: पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर, वकील कोमा में
उन्नाव रेप केस की पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. दो दिन पहले उसे एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स लाया गया था. इसके साथ ही उनके वकील की हालत में भी कोई सुधार नहीं है. वह अभी भी कोमा में हैं. मंगलवार की शाम दोनों की हालत को लेकर एम्स ने मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया था.