गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान आज खत्म होगा. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने येरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की घोषणा की है. पढ़ें एक साथ गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन, BJP से राहुल के सवालों पर जवाब मांगेगी कांग्रेस
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान आज खत्म होगा. प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गजों की रैलियां हैं. PM मोदी सूरत में रैली को संबोधित करेंगे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
2. ट्रंप का ऐलान- यरुशलम अब इजरायल की राजधानी, फिलिस्तीन-ईरान की तीखी प्रतिक्रिया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देंगे. साथ ही वह विदेश मंत्रालय को आदेश देंगे कि अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से यरुशलम स्थानातंरित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए. कई अरब देशों के नेताओं ने ट्रम्प प्रशासन के इस फैसले से पहले से ही संवदेनशील पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की चेतावनी दी है.
3. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का दावा- सिब्बल ने जो कहा, हमसे पूछकर कहा
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने आज कहा कि कपिल सिब्बल ने उनकी तथा अन्य मुस्लिम पक्षकारों की राय से मामले की सुनवाई वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कराने की बात कही थी.
4. Exclusive: सड़क हादसे में खिलाड़ी की जान गई, दो साल बाद टीम मैनेजर पर केस दर्ज
ठाणे पुलिस ने 13 वर्षीय ‘खो खो’ खिलाड़ी की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में उसके टीम मैनेजर को गिरफ्तार किया है. ये अपनी तरह का पहला मामला है कि सड़क हादसे में हुई खिलाड़ी की मौत के लिए उसकी टीम के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. 31 जनवरी 2016 को घोडबंदर रोड पर हुए सड़क हादसे में खो खो खिलाड़ी कार्तिक हरदास की मौत हुई थी.
5. दिल्ली: प्रदूषण के मामले में पिछले साल से अब तक बेहतर रहा है यह साल
दिल्ली की गुलाबी सर्दी पर हवा में बढ़ता प्रदूषण भारी पड़ रहा है. साल-दर-साल दिल्ली की जहरीली होती जा रही आबो-हवा से देश की राजधानी की छवि भी खराब हो रही है. बीते रविवार भी भारत-श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई खिलाड़ियों का मास्क पहन कर ग्राउंड में उतरना इंटरनेशनल मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रहा था. लेकिन प्रदूषण को लेकर चल रही तमाम खबरों के बीच दिल्लीवालों के लिए थोड़ी सी राहत की खबर भी है.