विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस जैसे संगठनों के साथ-साथ साधु-संत भी राम मंदिर को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं. सवाल ये है कि राम मंदिर का निर्माण क्या सरकार को कराना चाहिए? क्या इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए? क्या अध्यादेश इसका कोई रास्ता हो सकता है? आजतक के सर्वे में सवाल था कि अयोध्या की विवादित जगह पर सरकार को राम मंदिर बनाना चाहिए? पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. 'आजतक' का सर्वेः 69 फीसदी लोग चाहते हैं अयोध्या में मंदिर बनाए सरकार
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा गरमाता जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस जैसे संगठनों के साथ-साथ साधु-संत भी राम मंदिर को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं. सवाल ये है कि राम मंदिर का निर्माण क्या सरकार को कराना चाहिए? क्या इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए? क्या अध्यादेश इसका कोई रास्ता हो सकता है? इन सारे सवालों पर आजतक ने देश के लोगों का मिजाज जानने-समझने की कोशिश की.
2. Mood Of The Nation: क्या नरेंद्र मोदी को पछाड़ देंगे राहुल गांधी?
केन्द्र में सत्तारूढ़ नरेन्द्र मोदी सरकार अपने कार्यकाल के आखिरी पड़ाव पर है. अगले कुछ महीनों में आम चुनावों का बिगुल बजने वाला है. 26 मई 2014 को मोदी सरकार ने शपथ ली थी. मई 2019 में नई सरकार का गठन होना है. इसके लिए मोदी सरकार अपने नए नारे का ऐलान कर चुकी है. साफ नीयत सही विकास, 2019 में फिर मोदी सरकार.
3. EVM Hacking Drama: क्या झूठ पर झूठ बोल रहा हैकर, ECIL और कॉलेज ने दावा किया खारिज
दिल्ली से करीब 6700 किलोमीटर दूर लंदन में हुई हैकर की प्रेस कॉन्फ्रेस ने देश की राजनीति में नया भूचाल ला दिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हैकर की प्रेस कांफ्रेंस को कांग्रेस प्रायोजित सर्कस करार दिया तो कांग्रेस ने हैकर के दावों की जांच की मांग की है. इस बीच EVM बनाने वाली कंपनी ECIL ने कहा है कि सैयद शुजा नाम का कोई शख्स कभी ईवीएम डिजाइनिंग टीम का हिस्सा नहीं रहा. वहीं उस कॉलेज ने भी शुजा के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस नाम का कोई स्टूडेंट उसके कॉलेज में नहीं पढ़ा. इधर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस में हैकॉथन के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.
4. TMC बोली, मोदी में दम हो तो ब्रिगेड ग्राउंड में रैली करें और भरके दिखाएं
पश्चिम बंगाल के मालदा में अमित शाह की रैली के बाद तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है. टीएमसी ने कहा कि मालदा में अमित शाह के भाषण को सुनने के बाद लगता है कि बीजेपी बहुत ही नर्वस हो गई है. वहीं पार्टी नेता मदन मित्रा ने कहा कि मोदी का मतलब भारत में लोकतंत्र का हत्यारा है.साथ ही टीएमसी ने पीएम मोदी को चुनौती दी और कहा कि अगर उनमें दम है तो ब्रिगेड ग्राउंड में एक रैली करें और उसे भरकर दिखाएं.
5. 2019 चुनाव के लिए BJP ने बुक किए सभी हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन, संघर्ष कर रही कांग्रेस
केंद्र की सत्ता से दूर कांग्रेस आजकल अजीबो-गरीब संकट से जूझ रही है. उसे 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर नहीं मिल रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहले से ही सभी हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन बुक करा लिए हैं. कांग्रेस इस स्थिति को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी को हेलिकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन नहीं मिल रहे हैं क्योंकि बीजेपी ने सभी की बुकिंग करा ली है.