इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा होकर बाहर आ गए हैं. इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोपी आकाश विजयवर्गीय को शनिवार को अदालत से जमानत मिली थी. शनिवार को जेल की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर नहीं आ सके थे. पढ़ें- रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- 'बल्लामार' विधायक आकाश विजयवर्गीय की जेल से रिहाई, बाहर आकर कहा- अच्छा वक्त बीता
रविवार सुबह को सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आकाश विजयवर्गीय बाहर आए. मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने जेल से बाहर आते ही कहा कि कारावास में उनका समय अच्छा गुजरा. आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे अपने क्षेत्र और जनता की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे.
2- बम भोले के नारों के बीच अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जम्मू बेस कैंप से रविवार सुबह अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया. बम भोले के नारों के बीच श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल पड़े. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार केके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को रवाना किया. यात्रियों के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
3- मुंबई में मॉनसून से बढ़ेगी और मुसीबत, भारी बारिश और हाई टाइड का अलर्ट
मुंबई और आसपास के इलाकों में बरसात के पानी ने तबाही मचाई हुई है. हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. बरसात के पानी से कहीं दीवार ढही तो कहीं पेड़ गिरा कहीं मकान ही जमीदोंज हो गया. वहीं मौसम विभाग ने मुंबई और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी दी है. नॉर्थ कोंकण में 2 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है. हाई टाइड का अलर्ट भी जारी किया गया है. दरअसल, समंदर की लहरें उफान मार रही हैं जिसकी वजह से अलर्ट जारी किया गया है.
4- मैच खत्म होते ही मैदान में भिड़ गए अफगान-PAK के फैंस, खिलाड़ियों को पीटा
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में के बाद मैदान पर हैरान कर देने वाला नजारा दिखा. आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. इसके दोनों टीमों के समर्थक पिच तक पहुंच गए और आपस में भिड़ गए. इस दौरान कुछ अफगानी समर्थक मैच में जीत हासिल करने वाली पाकिस्तानी बल्लेबाजों के साथ मारपीट करते दिखे. इस घटना से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है.
5- दूसरी पारी में आज से PM नरेंद्र मोदी के मन की बात का आगाज, 4 महीने बाद रेडियो पर शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 11 बजे 'मन की बात' करेंगे. यह कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद होगा. दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली 'मन की बात' होगी. 24 फरवरी को मन की बात में उन्होंने मार्च और अप्रैल के लिए कार्यक्रम रोकने की घोषणा की थी.
For latest update on mobile SMS