भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पोहा खाने का स्टाइल देखकर श्रमिकों को बांग्लादेशी बता दिया. वहीं नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इस कानून में बदलाव के संकेत दिए हैं. आज देश भर में मौनी अमावस्या मनाई जा रही है.
1- विजयवर्गीय का अनूठा ज्ञान- खाने का 'अजीब' तरीका देख मजदूर को बताया बांग्लादेशी
गुरुवार को इंदौर शहर में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'जब हाल में ही मेरे घर में एक कमरे के निर्माण का काम चल रहा था तो कुछ मजदूरों के खाना खाने का स्टाइल मुझे अजीब लगा. वे केवल पोहा खा रहे थे. मैंने उनके सुपरवाइजर से बात की और शक जाहिर किया कि क्या ये बांग्लादेशी हैं. इसके दो दिन बाद सभी मजदूर काम पर आए ही नहीं.'
2- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिए CAA में बदलाव के संकेत, कहा-सरकार ने मांगे हैं सुझाव
क्या देश भर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार के भीतर मंथन का दौर शुरू हो गया है? दरअसल, यह सवाल केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले के बयान के बाद उठने लगे हैं. निर्भया के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मौन व्रत पर बैठे अन्ना हजारे से मुलाकात के बाद अठावले ने कहा कि सीएए कतई मुस्लिम विरोधी नहीं है, लेकिन इसे गलतफहमी पैदा हो गई है.
3- मौनी अमावस्या पर बना ग्रहों का महासंयोग, ये दिव्य उपाय करने से होगा लाभ
(Mauni Amavasya) ज्योतिष शास्त्र व धार्मिक दृष्टि से यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. यह तिथि चुपचाप मौन रहकर ऋषि मुनियों की तरह आचरण और स्नान करने के विशेष महत्व के कारण ही मौनी अमावस्या कहलाती है. कुंडली के पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए इस तिथि का विशेष महत्व होता है क्योंकि इस तिथि को तर्पण, स्नान, दान आदि के लिए बहुत ही पुण्य फलदायी माना जाता है. किसी व्यक्ति की कुंडली मे यदि पितरदोष है तो उससे मुक्ति के उपाय के लिए भी अमावस्या तिथि काफी कारगर मानी जाती है. इसीलिए इस मौनी अमावस्या का विशेष महत्व हमारे शास्त्रों में बताया गया है.
4- Street Dancer 3D Review: रोमांचित करने वाला डांस, पर निराश करती है वरुण-श्रद्धा की एक्टिंग
अपने लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन कम ही लोग होते हैं जो दूसरों के लिए अपना खून-पसीना बहाते हैं, और जब कामयाबी मिलती है तो वो खुशी दोगुनी होती है. ऐसा ही कुछ आपको फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में देखने को मिलेगा. एक कला और उस कला के महारथियों की दो टीम. दोनों टीम के मिलने से होता है एक कारनामा जो किसी तीसरे की खुशी और उम्मीदों के लिए होती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दोनों टीम एक होने के बजाय डांस के मैदान में अलग-अलग उतरने का फैसला लेती हैं.
5- IND vs NZ:ऑकलैंड में आज T-20 जंग, कोहली फिर लगा सकते हैं केएल राहुल पर दांव
ऑस्ट्रेलिया जैसी बराबरी की टीम को कड़ी प्रतिस्पर्धा से मात देने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड में है. उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जो इसी साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से बेहद अहम है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा.