पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सबसे लंबा रेलवे-रोड पुल समर्पित करेंगे. असम के डिब्रूगढ़ में प्रधानमंत्री आज 4.94 किलोमीटर की लंबाई वाले बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. वहीं अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमले में 29 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. Bogibeel Bridge: चीन बॉर्डर पर भारत का 'महासेतु', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सबसे लंबा रेलवे-रोड पुल समर्पित करेंगे. असम के डिब्रूगढ़ में प्रधानमंत्री आज 4.94 किलोमीटर की लंबाई वाले बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस पुल की मदद से असम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी कम हो जाएगी, ये पुल असम के डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिण तट को धेमाजी जिले से जोड़ता है. इससे ही सटा अरुणाचल का सिलापत्थर भी है. इस पुल को चीन के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है.
2. फेडरल फ्रंट के नाम पर आखिर किसकी मदद कर रहे हैं केसीआर?
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के बाद देश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने सिंहासन के फाइनल यानी लोकसभा चुनाव के लिए सियासी गोलबंदी तेज कर दी है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में दो- तिहाई बहुमत से सत्ता में वापसी करने वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) अब 'फेडरल फ्रंट' के नाम पर अपने लिए राष्ट्रीय राजनीति में संभावनाएं तलाश रहे हैं. केसीआर ने इस अभियान के तहत एक विशेष विमान किराए पर लिया है जिससे वे तमाम राज्यों का दौरा कर वहां के क्षेत्रीय दलों के मुखिया और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं.
3. Afghanistan Bomb Attack: काबुल में बम धमाका और गोलीबारी, 29 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमले में 29 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. यह आत्मघाती हमला काबुल के सरकारी परिसर में किया गया है. जहां बम धमाके के साथ ही बंदूकधारी ने फायरिंग कर लोगों को निशाना बनाया. अधिकारियों ने बताया कि अफगान राजधानी में हिंसा का यह ताजा मामला है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि करीब एक घंटे तक चले हमले में 20 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हताहतों में ज्यादातर आम नागरिक हैं.
4. Cold In North India: उत्तरी भारत में ठंड का कहर जारी, श्रीनगर में टूटा 11 साल का रिकॉर्ड
उत्तर भारत के बड़े हिस्से में ठंड का कहर जारी है और मंगलवार को भी इससे राहत नहीं मिली है. इससे पहले सोमवार को भी लोग ठिठुरते दिखे. श्रीनगर में रविवार की रात में शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया जो कि पिछले 11 साल में सबसे कम था. पर्यटकों के बीच मशहूर डल झील लगभग जम गई. पंजाब के अमृतसर में भी तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को दिल्ली के लोगों ने भी कंपकंपाती ठंड में आंखें खोली. यहां, न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमोत्तर भारत में शीत लहर चलने की वजह से तापमान में यह गिरावट दर्ज की गई.
5. Nitin Gadkari के एक और बयान से तूफान, कहा- अगर MP-MLA हारते हैं तो कौन जिम्मेदार होगा?
तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिली हार की जिम्मेदारी लेने वाले बयान पर सफाई देने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक और विवादित बयान दे दिया है. गडकरी ने अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी आलाकमान के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि यदि मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं और मेरे सांसद और विधायक अच्छा नहीं करते हैं तो कौन जिम्मेदार होगा? देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 31वें इंटेलिजेंस ब्यूरो एंडोमेंट लेक्चर में आईबी के अधिकारियों के समक्ष केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही, जब बीजेपी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवा बैठी.