चुनावी साल में मोदी सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया. कहने को तो बजट अंतरिम है, लेकिन मोदी सरकार ने लुभावनी सौगातों की झड़ी लगा दी. अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में पीयूष गोयल ने अपना पहला बजट पेश किया, लेकिन उनके हर ऐलान में पीएम मोदी की हसरत की गूंज सुनाई दी. जानें- किसे क्या मिला और किसकी उम्मीदें कितनी पूरी-कितनी अधूरी. पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
Budget 2019: किसान से लेकर मिडिल क्लास तक, यहां जानें किसे क्या मिला
चुनावी साल में मोदी सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया. कहने को तो बजट अंतरिम है, लेकिन मोदी सरकार ने लुभावनी सौगातों की झड़ी लगा दी. अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में पीयूष गोयल ने अपना पहला बजट पेश किया, लेकिन उनके हर ऐलान में पीएम मोदी की हसरत की गूंज सुनाई दी. किसान, मजदूर, नौकरीपेशा, कारोबारी हर तबके को भरपूर भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार ने उनकी जेब में कुछ न कुछ डाला ही है. अब जानते है कि इस बजट से मोदी सरकार ने कैसे हर वर्ग को साधने की कोशिश की.
अंतरिम बजट में PM मोदी से लग रही थीं ऐसी उम्मीदें, कितनी पूरी-कितनी अधूरी
मोदी सरकार का ने शुक्रवार को अंतिम अंतरिम बजट पेश किया. ऐसे में हम जानते हैं कि बजट को लेकर बिजनेस और राजनीति से जुड़े लोग क्या सोचते हैं? ये देखने वाली बात है कि इनमें से कितनी उम्मीदें पूरी हुईं और कितने सिर्फ कयास ही रह गए. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले गरीब सवर्णों को 10 फीसद आरक्षण देकर मोदी सरकार ने छक्का लगाया था. संसद में आरक्षण पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार केवल चुनाव के मद्देनजर बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही हैं.
गिरफ्तारी के डर से रॉबर्ट वाड्रा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, आज आ सकता है फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अर्जी लगाई है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी इस अपील पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत आज फैसला सुना सकती है. चुनाव प्रचार के बीच रॉबर्ड वाड्रा को लेकर आज ये बड़ी सुनवाई मानी जा रही है. रॉबर्ट वाड्रा ने उस मामले में अग्रिम जमानत मांगी है, जिसमें उनके करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर अदालत ने 6 फरवरी तक अंतरिम रोक लगा दी थी. ये पूरा केस लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित एक संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) के आरोपों से जुड़ा है.
बंगाल: ममता के गढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी, रैली से पहले भिड़े TMC-BJP कार्यकर्ता
शुक्रवार को बजट के बाद शनिवार यानि आज ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन 2019 का चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पीएम मोदी नार्थ 24 परगना और बर्दवान में 2 रैलियों को संबोधित करेंगे. बर्दवान के दुर्गापुर में रैली करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम दोपहर 2 बजे दुर्गापुर पहुंचेंगे. इसके बाद वह नार्थ 24 परगना के ठाकुर नगर में भी जनता को संबोधित करेंगे. इस बीच टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बवाल की खबर है.
सिटी सेंटर स्कैम: सिद्धू के विभाग का हलफनामा, स्कैम में शामिल हैं CM अमरिंदर
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिद्धू के बीच और बढ़ सकती दूरी है. लुधियाना सिटी सेंटर स्कैम में नवजोत सिंह सिद्धू ने लुधियाना कोर्ट में अमरिंदर सिंह के खिलाफ हलफनामा फाइल किया. सिद्धू के विभाग लोकल बॉडी डिपार्टमेंट ने कोर्ट में हलफनामा दिया है कि इस घोटाले में कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल है और इस केस को बंद नहीं करना चाहिए.