scorecardresearch
 

NEWSWRAP: यूपी-बिहार में उपचुनाव, पढ़ें रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है.

Advertisement
X
यूपी के सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी

Advertisement

उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों, बिहार के लोकसभा सीट अररिया और जहानाबाद व भभुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव, शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को मिला चौथा गोल्ड मेडल, पेश हैं रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

1. UP: गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है. यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फूलपुर सीट से पिछले साल इस्तीफा दिया था. इसीलिए यहां उपचुनाव हो रहे हैं.

2. बिहार: अररिया लोकसभा सीट और 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

बिहार की लोकसभा सीट अररिया और जहानाबाद व भभुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. महागठबंधन टूटने के बाद बिहार की राजनीति में ये चुनाव बेहद निर्णायक माने जा रहे हैं.

Advertisement

3. बिहार: BJP चीफ नित्यानंद का भड़काऊ भाषण, FIR दर्ज

अररिया लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय पर एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव प्रचार करते समय नित्यानंद राय ने कहा था कि अगर अररिया से RJD उम्मीदवार सरफराज आलम की जीत हुई तो यह पूरा इलाका ISI का गढ़ बन जाएगा.

4. शूटिंग वर्ल्ड कप: भारत को अखिल ने दिलाया चौथा गोल्ड

मैक्सिको के ग्वाडलजारा में 12 मार्च तक चलने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत कुल 9 पदकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है. 22 साल के अखिल शेओरान मौजूदा वर्ल्ड कप के आठवें दिन पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P स्पर्धा में पहले स्थान पर रहे.

5. हिलेरी क्लिंटन ने कहा- अमेरिका के राष्ट्रपति बनने लायक नहीं थे ट्रंप

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2018 में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने जहां अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को निशाने पर लिया. वहीं, अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी जमकर आलोचना की.

Advertisement
Advertisement