नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यूरोपीय यूनियन में प्रस्ताव आया है, जिसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. वहीं चीन में कोरोना के कहर के बीच सरकार ने तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के आधिकारिक आवास को बंद कर दिया है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मंदिर पर हमला कर हमलावरों ने मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी हैं.
1- मलेशिया से लेकर EU तक CAA पर बवाल
भारत सरकार के द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) का देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के मोर्चे पर भी इस कानून को लेकर एक तीखी बहस छिड़ी है. यूरोपियन यूनियन (EU) में इस कानून पर चर्चा के लिए प्रस्ताव आया, जिसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस वैश्विक संगठन के अलावा भी मलेशिया, तुर्की समेत कई ऐसे देश हैं जिन्होंने इसका विरोध किया है, वहीं अमेरिका, फ्रांस जैसे बड़े देशों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है.
2- कोरोना वायरस के बहाने चीन की चाल, दलाई लामा के आधिकारिक आवास को किया बंद
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की आड़ में चीन सरकार ने रणनीतिक फैसला लिया है. चीन सरकार ने तिब्बत में स्थित बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आधिकारिक निवास पोटाला पैलेस को आज से अनिश्तिकाल तक के लिए बंद कर दिया है. चीन का कहना है कि खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पोटाला महल को बंद किया गया है. पोटाला पैलेस बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र रहा है. चीन सरकार ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि पोटाला पैलेस को कब तक बंद रखा जाएगा.
3- ननकाना साहिब में हमले के बाद अब पाकिस्तान के सिंध में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
सिंध प्रांत के छाछरो शहर के थारपारकर इलाके में कुछ अज्ञात कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर पर हमला किया, मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया. कट्टरपंथियों ने वहां की माता रानी भटियानी की मूर्ति भी तोड़ दी. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सिंध से एक के बाद एक लगातार हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें सामने आ रही हैं. हिंदू समुदाय ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुहार लगाई है कि ऐसे मामलों पर इमरान खान संज्ञान लें और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करें.
4- एडवेंचरस ट्रिप के चक्कर में फंसी महिला, डेटिंग ऐप टिंडर ने ऐसे बचाई जान
लोनिया हेगर अपने एक दोस्त और पालतू कुत्ते के साथ थ्रिल (रोमांच) महसूस करने के लिए एडवेंचरस (साहसिक) यात्रा पर निकली थीं. लेकिन उसे क्या पता था कि यही एडवेंचर उसकी जान को मुसीबत में डालनेवाला साबित हो सकता है. हेगर ने अपनी कहानी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'मैं जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड और नार्वे की यात्रा पर निकली थी. लेकिन जैसे ही मैं यूरोप के उत्तरी हिस्से में पहुंची, नार्वे की बर्फीली पहाड़ी सड़कों में फंस गई.'
5- दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और बेटी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत
दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे कोबी ब्रायंट की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है. कोबी ब्रायंट की गिनती बास्केटबॉल की दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती थी. उनके निधन से प्रशसंकों में भारी शोक की लहर है. कोबी ब्रायंट जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे, वह क्रैश हो गया. 41 वर्षीय कोबी ब्रायंट के साथ इस हेलिकॉप्टर में अन्य 4 लोग भी सवार थे. दावा किया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में उनकी 13 वर्षीय बेटी भी सवार थी.