नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. वहीं कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी (निष्कासित) देवेंद्र सिंह को 15 दिन के लिए एनआईए की रिमांड में भेजा दिया गया है. इसके अलावा साइकिल कंपनी एटलस के मालिकों में से एक संजय कपूर की पत्नी नताशा कपूर का सुसाइड नोट सामने आया है. पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें:-
1-राहुल और केजरीवाल ऐसे जुड़वा भाई जो कुंभ में बिछड़े और शाहीन बाग में मिले: BJP
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को कहा कि शाहीन बाग के माध्यम से जो अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है उसके पीछे दो जुड़वा भाई हैं अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी. इन दो जुड़वा भाइयों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर सरकार बनाई थी. ये कुंभ के मेले में अलग हुए दो जुड़वा भाई हैं.
2-देवेंद्र सिंह समेत हिजबुल के तीनों आतंकियों को 15 दिन की NIA रिमांड
कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी (निष्कासित) देवेंद्र सिंह को 15 दिन के लिए एनआईए की रिमांड में भेजा दिया गया है. देवेंद्र सिंह के अलावा हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को भी रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को गुरुवार को जम्मू की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया.3-CAA: नसीरुद्दीन शाह पर भड़के स्वराज कौशल, ‘तुम्हें देश ने इतना दिया लेकिन...’
नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर बॉलीवुड में बड़ी दरार आ गई है. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह इस मसले पर आमने-सामने हैं. अब इस लड़ाई में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने अनुपम खेर का साथ दिया है और नसीरुद्दीन पर निशाना साधा है. स्वराज कौशल ने ट्वीट में लिखा है कि देश ने तुम्हें इतना कुछ दिया है, लेकिन फिर भी पूरी तरह से निराश हैं.4-एटलस के मालिक की पत्नी नताशा ने सुसाइड नोट में लिखा- खुद की नजर में गिर गई
साइकिल कंपनी एटलस के मालिकों में से एक संजय कपूर की पत्नी नताशा कपूर का सुसाइड नोट सामने आया है. इसमें उन्होंने खुदकुशी के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है. वो अपने सुसाइड नोट के साथ कुछ राज भी छोड़ गई हैं.5-IND vs NZ: ट्रैवल प्लान से खुश नहीं कोहली, BCCI ने शेड्यूलिंग का बचाव किया
रविवार को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेलने के महज कुछ घंटे के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रवाना हो गई. भारतीय टीम इन दिनों व्यस्त कार्यक्रम से गुजर रही है और कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई के ट्रेवल प्लान से खुश नहीं हैं.