scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

भारतीय रेल ने 6 कॉरिडोर को चिह्नित किया है. इसकी डीपीआर एक साल में तैयार हो जाएगी. इनमें हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. पढ़ें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
दिल्ली से वाराणसी के बीच 'बुलेट ट्रेन' चलाने की तैयारी, 300 KM तक होगी रफ्तार (तस्वीर: रॉयटर्स)
दिल्ली से वाराणसी के बीच 'बुलेट ट्रेन' चलाने की तैयारी, 300 KM तक होगी रफ्तार (तस्वीर: रॉयटर्स)

Advertisement

भारतीय रेल ने 6 कॉरिडोर को चिह्नित किया है. इसकी डीपीआर एक साल में तैयार हो जाएगी. इनमें हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहा है कि शाहीन बाग का मतलब है शैतान बाग. लंबी बहस के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) की संसद ने ब्रेक्जिट समझौते को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पढ़ें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें.

1. दिल्ली से वाराणसी के बीच 'बुलेट ट्रेन' चलाने की तैयारी, 300 KM तक होगी रफ्तार

भारतीय रेल ने 6 कॉरिडोर को चिह्नित किया है. इसकी डीपीआर एक साल में तैयार हो जाएगी. इनमें हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जबकि सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ये कॉरिडोर कई महानगरों से होकर गुजरेगा. इनमें दिल्ली, नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल है.

Advertisement

2. यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की हुई विदाई, सेंसेक्‍स 150 अंक टूटा, निफ्टी 12,100 के नीचे

लंबी बहस के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) की संसद ने ब्रेक्जिट समझौते को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद अब ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाएगा. इस वजह से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 150 अंक से अधिक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी ने भी पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 50 अंकों की बढ़त गंवा दी. इस दौरान सेंसेक्‍स 41 हजार 100 अंक के नीचे और निफ्टी 12, 080 अंक के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. बजट हफ्ते में ये तीसरा कारोबारी दिन है जब भारतीय बाजार में सुस्‍ती देखी गई है. यहां बता दें कि 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है.  

3. अहमदाबाद CAA हिंसा में हुई थी गिरफ्तारी, नगर निगम पहुंचे कांग्रेस पार्षद तो हुआ हंगामा

नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. नागरिकता कानून के खिलाफ अब संवैधानिक मान्यता प्राप्त उच्च सदनों में विपक्ष और समर्थक भिड़ रहे हैं. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की जनरल मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) के विरोध में शाह आलम में हिंसा भड़की थी. इस मामले में शहजाद खान पठान गिरफ्तार हुए थे. शाहजाद खान को बाद में जमानत मिल गई थी. जैसे ही शाहजाद खान मीटिंग में आए, पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement

4. मुंबई वासियों ने ट्रैफिक के दौरान सड़क पर बर्बाद कर दिया 8 दिन 17 घंटे

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल ही नहीं वोटर भी काफी उत्साहित हैं. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एक ओर जहां सत्ता की हैट्रिक बनाने के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस केजरीवाल के हाथ से दिल्ली छीनने के लिए प्रयासरत हैं. चुनावों की घोषणा के साथ ही पार्टियों की सबसे पहली कोशिश होती है कि वे जल्द से जल्द अपना-अपना घोषणा पत्र जनता के बीच रखें और जनता को बताएं कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं. फिलहाल अब तक दिल्ली में किसी भी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है.

5. BJP नेता ने शाहीन बाग को बताया शैतान बाग, कहा- देश को नहीं बनने देंगे सीरिया

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग पर महिलाओं के चल रहे प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर है और उसके नेताओं की ओर से लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नया नाम जुड़ गया है बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ का. तरुण चुघ ने कहा कि शाहीन बाग का मतलब है शैतान बाग, जैसे ISIS ने महिलाओं, बच्चों का इस्तेमाल किया है, ये भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं. भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement