दिल्ली में हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक की. गृह मंत्री ने शांति बहाली के लिए सभी दलों से दलगत भावना से उपर उठकर प्रभावित इलाकों में बैठकें करने की अपील की है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने हिंसा रोकने में पुलिस को नाकाम बताते हुए सेना तैनात करने की मांग की है. भारत दौरे पर आए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीएए को भारत का आंतरिक मामला बताया है. इसके अलावा भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए शासित बिहार की विधानसभा ने एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है.
1- दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह बोले- ग्राउंड पर पर्याप्त सुरक्षा बल, स्थिति काबू में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक हुई, जिसमें दिल्ली के कई इलाकों में हो रही हिंसा के हालात की समीक्षा की गई. इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस दौरान अमित शाह ने सभी दलों से संयम बरतने, पार्टी लाइन से ऊपर उठने का आग्रह किया. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में ग्राउंड पर पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने मीडिया और जनता से अपील की कि अफवाह फैलाने और गैर सत्यापित जानकारी देने से बचें. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस की अनावश्यक आलोचना से बचा जाना चाहिए.
2- दिल्ली हिंसा पर ओवैसी बोले- शांति बहाल करने में पुलिस नाकाम, सेना तैनात करें PM
असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा के बाद बिगड़े हालात को काबू करने में दिल्ली पुलिस नाकाम रही है. मंगलवार को ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में हालात बदतर होते जा रहे हैं और अगर प्रधानमंत्री यहां पर शांति चाहते हैं तो ये क्षेत्र सेना के हवाले कर देना चाहिए. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर पूर्व दिल्ली में हालात बदतर होते जा रहे हैं. अगर प्रधानमंत्री को शांति स्थापित करनी है, तो यहां पर सेना को तैनात कर देना चाहिए. पुलिस अपनी ड्यूटी निभाने में नाकाम रही है और भीड़ के साथ ही मिल गई है. लोगों की जिंदगी बचाने का अब सिर्फ एक ही रास्ता है कि इलाके को आर्मी के हवाले कर दिया जाए’.
3- ट्रंप ने CAA को बताया भारत का आंतरिक मसला, दिल्ली हिंसा पर नहीं हुई बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में साझा प्रेस वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने ऐलान किया कि भारत-अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील होगी. इसी के साथ भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात आगे बढ़ेगी. वहीं, अमेरिकी दूतावास में भारतीय CEO से ट्रंप ने मुलाकात की. इस दौरान अमेरिका में आगामी चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई. प्रेस वार्ता के दौरान सीएए के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया और कहा कि उनकी पीएम मोदी से दिल्ली हिंसा पर कोई बात नहीं हुई.
4- नीतीश राज में NRC नहीं, बिहार विधानसभा में प्रस्ताव पास, NPR में भी बदलाव
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरगलाने का आरोप लगाया. बाद में, बिहार विधानसभा में एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया. बहरहाल, तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और एनपीआर को देश तोड़ने वाला काला कानून बताया.
5- बांग्लादेश में T20 मैचों के लिए कोहली, पंत, शमी Asia XI टीम में
भारतीय कप्तान विराट कोहली को मंगलवार को एशिया एकादश टीम में शामिल किया गया. यह टीम अगले महीने ढाका में ‘बंगबंधु 100 ईयर सेलीब्रेशन’ के तहत विश्व एकादश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोहली को एक मैच के लिए टीम में शामिल किया है, लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा. बीसीसीआई ने हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. इन मैचों का आयोजन बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजिबुर रहमान की जन्मशति के जश्न के तौर पर 18 से 22 मार्च के बीच किया जाएगा.