नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच अब पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में भी हिंसा भड़क गई. हिंसा के बाद राजधानी शिलॉन्ग में कर्फ्यू लगा दिया गया और 6 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. वहीं, दिल्ली में सामान्य हो रहे हालात के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इसके अलावा जेनेवा में ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक में भी भारत ने सीएए को लेकर अपना पक्ष मजबूती से रखा है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम 242 रन पर सिमट गई. वही, भारतीय महिला टीम ने टी-20 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त दी.
1- मेघालयः CAA पर हिंसा में मौत के बाद शिलॉन्ग में कर्फ्यू, 6 जिलों में इंटरनेट बंद
मेघालय सरकार ने राज्य के ईस्ट खासी हिल्स जिले में खासी छात्र संघ (केएसयू) और गैर-आदिवासियों के बीच झड़प के बाद सरकार ने राज्य के 6 जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं. साथ ही राजधानी शिलॉन्ग में हिंसा भड़कने के बाद बड़ा बाजार क्षेत्र में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. शिलॉन्ग के बड़ा बाजार क्षेत्र में हुई हिंसा की घटना के बाद फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं. ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी क्लाडिया ए लंगवा ने कहा कि कल शुक्रवार को हुई हिंसा में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
2- केजरीवाल बोले- दिल्ली में हिंसा रुकी, लेकिन लोग घर छोड़कर चले गए, कल से देंगे मुआवजा
दिल्ली हिंसा के बाद से हालात सामान्य करने की कोशिश लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के हालात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज (शनिवार) पूरे दिन कहीं से भी किसी प्रकार की हिंसा की खबर नहीं आई है. हालांकि कई लोग इस घटना के बाद घर छोड़कर चले गए हैं. केजरीवाल ने बताया कि प्रभावित लोगों की वास्तविक संख्या जानने के लिए कुल चार सब डिवीजन में 18 सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को काम पर लगाया गया है. ये सभी अपने-अपने इलाकों में नुकसान का सही अनुमान लगा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अब तक 69 लोगों ने अनुदान राशि के लिए आवेदन किया है. इन सभी लोगों को कल (रविवार) तक 25,000 रुपये की मुआवजा राशि दे दी जाएगी.'
3- UN की बैठक में बोले एमजे अकबर, भारत में सभी धर्म के लोगों को एकसमान अधिकार
भारत में पिछले ढाई महीने से नागरिकता कानून के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं. इस बीच जेनेवा में ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक में भी भारत ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष मजबूती से रखा है. सम्मेलन में हिस्सा ले रहे राज्यसभा सांसद मोबाशेर जावेद अख्तर (एमजे अकबर) ने सीएए को लेकर स्थिति स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि भारत की सबसे विशेष चीज वहां की विविधता वाली संस्कृति और संविधान द्वारा दिया गया समानता का अधिकार है. वहां किसी भी पंथ से ज्यादा लोकतंत्र प्रभावी है.
4- खराब शॉट खेलकर फंसे भारतीय बल्लेबाज, ताश के पत्तों की तरह बिखर गई पारी
जीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने जज्बा तो दिखाया लेकिन गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपने विकेट भी फेंक दिए. भारतीय टीम एक समय पांच विकेट पर 194 रन बनाकर थोड़ी सम्माजनक स्थिति में थी, लेकिन वह 48 रन और जोड़कर 242 रन पर सिमट गई. पृथ्वी शॉ ने हमलावर तेवर अपनाकर 64 गेंदों पर 54 रन बनाए वहीं चेतेश्वर पुजारा (140 गेंदों पर 54) ने अपना चिर परिचित धैर्य दिखाया. पृथ्वी शॉ की तरह हनुमा विहारी (70 गेंदों पर 55 रन) ने भी गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनाई. विहारी के आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
5- Women's T20 World Cup: भारत की लगातार चौथी जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात
भारत ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए मैच में शनिवार को श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दी. इसी के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. श्रीलंका को हराकर भारत ने अपने ग्रुप के सभी मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह पक्की कर ली है. भारतीय महिला टीम ग्रुप मैचों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात देकर 2020 टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अब तक अजेय है.