जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुबह तड़के से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसमें एक आतंकी मार गिराया है. इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. वहीं, प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर हैं. पीएम मोदी आज यानी शनिवार को केरल में रहेंगे.
J-K: अनंतनाग में आतंक पर अटैक, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुबह तड़के से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अनंतनाग जिले के नौगाम शाहबाद में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. हालांकि, अभी तक उसका शव बरामद नहीं हो सका है.
भारत से बातचीत के लिए बेताब पाकिस्तान, इमरान ने फिर लिखी PM मोदी को चिट्ठी
भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान बेताब है. वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने यह खत दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद को लेकर लिखा है. इमरान खान ने पीएम मोदी से साउथ एशिया और पड़ोसी देशों में शांति के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई.
मालदीव से पहले केरल में पीएम मोदी, 5000 साल पुराने गुरुवायूर मंदिर में करेंगे दर्शन
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर हैं. पीएम मोदी आज यानी शनिवार को केरल में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी केरल के थ्रिसूर जिले के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर का दर्शन करेंगे. पीएम सुबह 10 बजे थ्रिसूर जिले में स्थित गुरुवायूर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे. पूजा के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
2047 तक सत्ता में रहेगी BJP, पीएम मोदी तोड़ेंगे कांग्रेस का रिकॉर्ड: राम माधव
भारतीय जनता पार्टी दूसरी बार बड़ी जीत हासिल कर सत्ता में आई है. इसके बाद पार्टी महासचिव राम माधव ने दावा किया है कि बीजेपी सत्ता में सबसे ज्यादा समय तक रहने के कांग्रेस के रिकॉर्ड को तोड़ देगी और 2047 तक शासन करेगी. बीजेपी नेता ने कहा कि जब देश 2047 में 100वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा तो बीजेपी सत्ता में होगी.
बलिदान बैज पर ICC की रोक, कहा- धोनी ने किया नियम का उल्लंघन, झुक जाएगा BCCI?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर खेलते महेंद्र सिंह धोनी को जिसने भी देखा, वो धोनी की वाह-वाही करने से खुद को रोक नहीं पाया, लेकिन आईसीसी को ये जरा भी रास नहीं आया. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि धोनी ने नियमों का उल्लंघन किया है. वह ग्लव्स पर कोई निजी मैसेज नहीं लिख सकते हैं.