मेरठ के शोभापुर गांव में रहने वाले दलित गिरफ्तारी और हत्या के डर से अपने घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं. साल 2016 में नोटबंदी के दौरान नीरव मोदी के ग्राहकों की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी हुई थी. इस खुलासे से कई हीरा प्रेमी सेलिब्रिटी आयकर विभाग के रडार पर आ गए हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बिना रुके 6 महीने 11 दिन में नर्मदा की परिक्रमा यात्रा पूरी करने के बाद पूरे धार्मिक विधि-विधान से इसका समापन किया. पढ़िए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें.....
बंद का बदला? मेरठ के गांव में 70% दलितों पर FIR, गिरफ्तारी के डर से पलायन
मेरठ के शोभापुर गांव में रहने वाले दलित गिरफ्तारी और हत्या के डर से अपने घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं. इन्हें डर है कि एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में बंद के दौरान हुई हिंसा से जुड़े मामलों में झूठे तरीके से फंसाया जा सकता है. शोभापुर गांव के ही रहने वाले और पेशे से करियर काउंसलर संदीप राणा बीते एक हफ्ते से अपने घर और गांव से दूर रहने को मजबूर हैं. 28 वर्षीय राणा को डर है कि या तो पुलिस उसे मेरठ में प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाओं से जुड़े मामलों में झूठा फंसा देगी या आवाज उठाने की वजह से ऊंची जाति के दबंग उनकी हत्या कर देंगे.
नोटबंदी ने चार गुना बढ़ा दिए थे नीरव मोदी के ग्राहक, कई रसूखदार घिरे!
साल 2016 में नोटबंदी के दौरान नीरव मोदी के ग्राहकों की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी हुई थी. इस खुलासे से कई हीरा प्रेमी सेलिब्रिटी आयकर विभाग के रडार पर आ गए हैं. सवाल उठने लगा है कि क्या इस अरबपति ज्वैलर के ग्राहकों और पीएम मोदी द्वारा 8 नवंबर, 2016 को की गई नोटबंदी के बीच कोई संबंध है? नीरव मोदी के ग्राहकों की संख्या साल 2015-16 के 86 से बढ़कर साल 2016-17 में 340 तक पहुंच गई, इससे करीब 13,000 करोड़ के पीएनबी घोटाले की जांच कर रहे आयकर अधिकारी चौकन्ने हो गए हैं.
नर्मदा पदयात्रा के बाद राजनीति में नई पारी खेलने को बेताब दिग्विजय
पीले धोती कुर्ते में तिलक लगाकर मां नर्मदा की आरती, फिर कन्याओं को भोज, उसके बाद बड़े मंच पर विराजे तमाम संतों को दक्षिणा देकर आशीर्वाद लेना और हर पल पत्नी का साथ. इसके बाद शंकराचार्य के मंच से प्रवचन. कुछ यूं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बिना रुके 6 महीने 11 दिन में नर्मदा की परिक्रमा का समापन किया. सनातन धर्म का ऐसा नजारा जो सियासत में दिग्विजय सिंह की पिछली भूमिका के बिलकुल उलट था. दिग्विजय की छवि केंद्र की सियासत में आने के बाद प्रो-मुस्लिम की रही है.
पिछले एक साल में 81% बढ़ी बीजेपी की कमाई, कांग्रेस की 14% घटी
बीते एक साल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कमाई में 81 फीसदी इजाफा हुआ. बीजेपी की कमाई में हुए इस इजाफे के दौरान देश की 7 बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों की कमाई भी इस एक साल में 51 फीसदी बढ़ गई. हालांकि इस दौरान देश की ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस की कमाई बीते एक साल के मुकाबले कम हो गई लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने साल के दौरान अपनी कमाई से अधिक खर्च करने का काम किया.
आज के भारत बंद से BJP बैकफुट पर, कहीं OBC भी छिटक न जाए, ये हैं वजहें
गत दो अप्रैल को दलित संगठनों के भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना और भिंड में हुई हिंसा के बाद, उच्च जातियों के संगठनों द्वारा बुलावे पर आरक्षण के खिलाफ लोग सड़क पर हैं. आज 'भारत बंद' के दौरान केवल बिहार से छिटपुट हिंसा की खबरें आई हैं. जबकि देश के दूसरे हिस्सों में स्थिति सामान्य बताई जा रही है. लेकिन आज के विरोध ने बीजेपी के लिए जरूर मुसीबत खड़ी कर दी है. आरक्षण के खिलाफ आज अगड़ी जाति के लोग सड़क पर हैं और 'भारत बंद' का आवाह्न भी उच्च जातियों के संगठनों द्वारा किया गया है.