scorecardresearch
 

NewsWrap: धर्मशाला वनडे 7 विकेट से हारी टीम इंडिया, पढ़ें बड़ी खबरें

धर्मशाला की खूबसूरत वादियों के बीच स्थित एचपीसीए स्टेडियम में हुए इस मैच में 113 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 20.4 ओवर में ही 3 विकेट गंवा कर 114 रन बना लिए और ये मैच 7 विकेट से जीत लिया. विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में छेड़छाड़ का शि‍कार हुईं दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने आखि‍रकार आरोपी के खि‍लाफ FIR दर्ज करवा दी है. एक साथ पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
टीम इंडिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
टीम इंडिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

धर्मशाला की खूबसूरत वादियों के बीच स्थित एचपीसीए स्टेडियम में हुए इस मैच में 113 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 20.4 ओवर में ही 3 विकेट गंवा कर 114 रन बना लिए और ये मैच 7 विकेट से जीत लिया. विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में छेड़छाड़ का शि‍कार हुईं दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने आखि‍रकार आरोपी के खि‍लाफ FIR दर्ज करवा दी है. एक साथ पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1- धर्मशाला वनडे 7 विकेट से हारी टीम इंडिया, श्रीलंका सीरीज में 1-0 से आगे

श्रीलंकाई टीम ने भारत को धर्मशाला वनडे में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज सभी बुरी तरह नाकाम रहे हैं.

Advertisement

2- बुमराह के दादा का शव नदी से बरामद, पोते से मिलने आए थे अहमदाबाद?

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दादाजी संतोख सिंह बुमराह का शव अहमदाबाद में बरामद किया गया. जसप्रीत की बुआ ने 8 दिसंबर को संतोख सिंह के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी. पुलिस के अनुसार, 'साबरमती नदी के गांधी ब्रिज और दधीचि ब्रिज के बीच में बुजुर्ग संतोख सिंह का शव मिला. अहमदाबाद फायर ऐंड इमर्जेंसी सर्विस ने रविवार दोपहर उनका शव बरामद किया.'

3- हवाई पट्टी पर जन्मा बच्चा तो नाम रख दिया ‘टीपू’, अखिलेश ने दी बधाई

प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाई जा रही एक महिला ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया. बेटे के जन्म से गदगद पिता शिवपाल यादव ने बच्चे का नाम भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम पर ही ‘टीपू’ रख दिया. बाद में महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो महिला ने दो और बच्चियों को जन्म दिया. अब मां और उनके तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. अखिलेश यादव ने भी पूरे परिवार को बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

Advertisement

4- जायरा वसीम छेड़खानी केस: आरोपी के खिलाफ धारा 354 और POCSO के तहत FIR

विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में छेड़छाड़ का शि‍कार हुईं दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने आखि‍रकार आरोपी के खि‍लाफ FIR दर्ज करवा दी है. जायरा ने ये FIR मुंबई के सहर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. मुंबई पुलिस ने धारा 354 (छेड़छाड़) और POCSO अधिनियम के तहत शि‍कायत दर्ज कर ली है. क्योंकि जायरा माइनर हैं इसलिए ये मामला POCSO अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.

5- रैली में PM पर अभद्र टिप्पणी से गुस्साए राहुल, समर्थक को डांटकर दी नसीहत

गुजरात में विधानसभा चुनाव आखिरी दौर में पहुंच गया है. 14 दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होना है. ऐसे में चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. डाकोर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध किया.

Advertisement
Advertisement