1- जयपुर में राजस्थान को भूल गए राहुल गांधी, वसुंधरा छोड़ मोदी को कोसा
राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयपुर दौरे पर गए. इसे राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस का शंखनाद भी माना गया. हालांकि गर्मजोशी से स्वागत के बाद रामलीला मैदान में भाषण देने पहुंचे राहुल राजधानी जयपुर में प्रदेश के मुद्दों को भूल गए और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसते दिखाई दिए. अपने 37 मिनट के भाषण में राहुल ने स्थानीय मुद्दों पर बात नहीं की और अपने पुराने भाषणों को नए तरीके से पेश करते नजर आए.
2- मणिशंकर अय्यर बोले- सोचा नहीं था कि मुसलमानों को पिल्ला समझने वाला कभी PM बनेगा
अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले मैंने सोचा भी नहीं था कि नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.
3- राहुल का PM से सवाल- 45 हजार करोड़ के कर्जदार अंबानी को कैसे मिली राफेल डील
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे और रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने रामलीला मैदान में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया.
4-कोलकाता में बोले शाह- दुर्गा पूजा रोकी तो BJP कार्यकर्ता सचिवालय की ईंट से ईंट बजा देंगे
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला. अमित शाह ने कहा रैली की भीड़ इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी का शासन खत्म होने जा रहा है.
5- LIVE IND vs ENG: इंग्लैंड की आधी टीम लौटी, बटलर भी आउट
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 35.2 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट गंवा कर 141 रन बना लिए हैं.