scorecardresearch
 

NewsWrap: राहुल गांधी बने कांग्रेस अध्यक्ष, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी की खबर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. अमेरिका में टाइम्स स्क्वॉयर पास धमाके की खबर है. शुरुआती खबरों के मुताबिक यह धमाका एक बस टर्मिनल के पास हुआ है. पढ़ें सोमवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी की खबर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. अमेरिका में टाइम्स स्क्वॉयर पास धमाके की खबर है. शुरुआती खबरों के मुताबिक यह धमाका एक बस टर्मिनल के पास हुआ है. पढ़ें सोमवार शाम की बड़ी खबरें.

1- राहुल गांधी बने कांग्रेस अध्यक्ष, मोदी ने भी दी बधाई, कहा- सफल हो कार्यकाल

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी की खबर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. कांग्रेस नेता एम रामचंद्रन ने दोपहर में इसका औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया. बता दें कि आज ही नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था, सिर्फ राहुल ने ही नामांकन दाखिल किया था. राहुल के अध्यक्ष निर्वाचित होते ही कांग्रेस कार्यकर्ता खुशी में झूम उठे. राहुल की ताजपोशी पर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. कहीं ढोल-नगाड़े बजे तो कहीं राहुल के समर्थन में जोरदार नारेबाजी हुई.

Advertisement

2- अमेरिका में टाइम्स स्क्वॉयर के पास धमाका, पुलिस ने इलाके को घेरा

अमेरिका में टाइम्स स्क्वॉयर पास धमाके की खबर है. शुरुआती खबरों के मुताबिक यह धमाका एक बस टर्मिनल के पास हुआ है. पुलिस धमाके की जांच कर रही है. पूरे इलाके में पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है. पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है. स्थानीय समय के अनुसार यह धमाका सोमवार सुबह हुआ है.

3- गुजरात चुनाव में PAK कनेक्शन पर भड़के मनमोहन, कहा- मोदी बोल रहे हैं झूठ, पद की गरिमा भी भूल बैठे

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ताजा बयान में बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राजनीतिक फायदों के लिए मोदी झूठ फैला रहे हैं. पूर्व PM ने आगे कहा कि पार्टी के फायदे के लिए संवैधानिक पदों की गरिमा का भी वह ख्याल नहीं रख रहे हैं उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

4- अहमदाबाद: हार्दिक की रैली में पथराव, BJP समर्थकों से हुई झड़प

गुजरात चुनाव में बीजेपी और हार्दिक पटेल के समर्थकों में एक बार फिर झड़प हो गई. सोमवार शाम अहमदाबाद में हार्दिक पटेल की रैली के दौरान हार्दिक समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. शुरुआती खबरों के मुताबिक हार्दिक की रैली में पथराव के साथ ही भाजपा के बापूनगर स्थित कार्यालय में भी पथराव हुआ है. फिलहाल हार्दिक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. दो लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement

5- 19 साल पहले सोनिया के सामने थीं ये चुनौतियां, क्या राहुल की राह है अधिक कठिन?

राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान कब मिलेगी, ये सवाल अब अतीत के गर्भ में चला गया है. क्योंकि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए हैं. राहुल कांग्रेस के अध्यक्ष बनने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे शख्स हैं. राहुल गांधी से पहले मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के हाथों में पार्टी की कमान रही है. राहुल की ताजपोशी के साथ ही 19 साल से इस पद पर मौजूद सोनिया गांधी जिम्मेदारी से मुक्त हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement