scorecardresearch
 

NewsWrap: जय शाह के मामले पर अमित शाह ने दी सफाई, पढ़ें बड़ी खबरें

अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर आयोजित पंचायत आजतक में मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल के सवालों के जवाब में साफ कहा कि जय शाह की कंपनी में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. हनीप्रीत की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फरमान सुना दिया. एक साथ पढ़िए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
पंचायत आजतक के मंच पर अमित शाह
पंचायत आजतक के मंच पर अमित शाह

Advertisement

अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर आयोजित पंचायत आजतक में मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल के सवालों के जवाब में साफ कहा कि जय शाह की कंपनी में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. हनीप्रीत की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फरमान सुना दिया. एक साथ पढ़िए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1- EXCLUSIVE: जय शाह की कंपनी पर उठे सवालों पर पहली बार अमित शाह की सफाई

अपने बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर को लेकर उठ रहे सवालों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार सफाई दी है. अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर आयोजित पंचायत आजतक में मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल के सवालों के जवाब में साफ कहा कि जय शाह की कंपनी में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है जिसका प्रमाण है उनके द्वारा सौ करोड़ का मानहानि का केस क्योंकि कांग्रेस पर आजादी के बाद से इतने आरोप लगने के बाद भी कभी उस पार्टी में इतना नैतिक साहस नहीं हुआ कि वो ऐसा केस कर पाती.

Advertisement

2- पंचायत गुजरात LIVE: आप अंग्रेज बनेंगे तो मैं भगत सिंह बनने के लिए तैयार: हार्दिक

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है. सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के नेता जनता के बीच है. सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है. लगातार बदलते सियासी तापमान में लोगों के मनमिजाज का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद के होटल हयात रीजेंसी में पंचायत आजतक का मंच सजा.

3- नॉर्थ कोरिया पर हमले का अभ्यास कर रहा US? ट्रंप ने तानाशाह को धमकाया

कोरियाई प्रायद्वीप पर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान का युद्धाभ्यास क्या उत्तर कोरिया के खिलाफ जंग छेड़ने की तैयारी है? नॉर्थ कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद इस क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक-दूसरे को कई धमकियां भी दे चुके हैं.

4- पंचकूला की विशेष अदालत ने हनीप्रीत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

हनीप्रीत की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फरमान सुना दिया. जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत को अंबाला जेल में भेजा जा रहा है. हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम ने शुक्रवार को पहले हनीप्रीत और डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना से आमने सामने बैठाकर पूछताछ कई घंटे तक पूछताछ की. उसके बाद हनीप्रीत की पंचकुला की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां पुलिस की तरफ से रिमांड नहीं मांगे जाने पर, कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेजने का फरमान सुना दिया.

Advertisement

5- मोदी सरकार पर राहुल का तंज, बोले- 'भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केंद्र और गुजरात की बीजेपी सरकारों पर निशाना साधने के लिए हर हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल ने शुक्रवार को हिंदी के मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की एक कविता के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
Advertisement