scorecardresearch
 

NewsWrap: पीएम बोले-राज्य को बर्बाद करेगी कर्नाटक सरकार, पढ़ें बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर हैं. एक बार फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया. पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के बाद अब रोटोमैक कंपनी के मालिकों पर भी बैंक को चूना लगाने का मामला सामने आया है. एक साथ पढ़िए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर हैं. एक बार फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया. पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के बाद अब रोटोमैक कंपनी के मालिकों पर भी बैंक को चूना लगाने का मामला सामने आया है. एक साथ पढ़िए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1- मैसूर में मोदी ने पूछा- कर्नाटक में मिशन वाली सरकार चाहिए या कमीशन वाली?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर हैं. इस दौरे पर वह सोमवार को श्रवणबेलगोला के बाद मैसूर पहुंचे. यहां उन्होंने महाराजा कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और उन पर जनता की आंख में धूल झोंकने का आरोप लगाया. साथ ही जनता से बीजेपी की मिशन वाली सरकार चुनने का आह्वान किया.

Advertisement

2- 7 बैंकों को 3700 करोड़ की चपत, रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी CBI हिरासत में

पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के बाद अब रोटोमैक कंपनी के मालिकों पर भी बैंक को चूना लगाने का मामला सामने आया है. सोमवार सुबह सीबीआई ने कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी को कानपुर से हिरासत में ले लिया. रविवार रात कोठारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इस मामले में सीबीआई ने विक्रम कोठारी, साधना कोठारी और राहुल कोठारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये मामला 7 बैंकों से पैसे लेकर नहीं लौटाने का है और रोटोमैक कंपनी पर कुल 3695 करोड़ का बकाया है.

3- सेना ने नहीं उतरने दिया उत्तराखंड CM का हेलिकॉप्टर, हेलिपैड पर रखे ड्रम

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर को देहरादून के जीटीसी हेलिपैड पर सेना ने उतारने से मना कर दिया और सेना के एक अधिकारी ने इसके लिए हेलिपैड पर दो ड्रम रख दिए. जिसके बाद मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने इसको लेकर सेना के सामने शिकायत दर्ज की है.

4- गुजरात निकाय चुनाव: BJP 45 सीटों पर जीती, कांग्रेस की बढ़ीं सीटें

गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अब नगरपालिका चुनावों में भी बीजेपी ने बाजी मार ली है. हालांकि, उसकी सीटें पिछली बार से कुछ कम हुई हैं. सोमवार को 72 सीटों पर आए नगर पालिका चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के हाथ 45 सीटें लगीं. कांग्रेस 14 सीटों पर सिमट गई. अन्य के खाते में 4 सीटें गईं. इसके अलावा 6 नगरपालिका ऐसी हैं, जहां किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला. 3 सीटों पर नतीजा टाई रहा.

Advertisement

5- PNB घोटाला: दुबई में छिपा है नीरव मोदी? जांच एजेंसियों को मिले सुराग

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बारे में भारतीय एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि नीरव इस समय दुबई में छुपा हो सकता है और लीगल टीम उसे पूरे मामले से बचाने की कोशिशों में जुटी है.

Advertisement
Advertisement