विजय रूपाणी के हाथ में ही रहेगी गुजरात की कमान, गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में लगी मुहर. वहीं नितिन पटेल का भी डिप्टी सीएम पद बरकरार रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी के बयान से मध्य प्रदेश के उज्जैन से बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय भड़क गए हैं. पढ़ें शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1- विजय रूपाणी के सिर फिर सजा सीएम का ताज, नितिन पटेल होंगे डिप्टी सीएम
पिछले कई दिनों से चल रहे मंथन के बाद आखिरकार गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए विजय रूपाणी के नाम पर मुहर लग गई है. आज गांधीनगर में पार्टी कार्यालय में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बैठक में विजय रूपाणी के नाम पर सहमति बन गई है. वहीं डिप्टी सीएम नितिन पटेल को चुना गया है. इससे पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी गुजरात में भी यूपी का फॉर्मूला लागू करने पर विचार कर रही है. दो उपमुख्यमंत्री होने की संभावना जताई जा रही थी. गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे के साथ विजय रूपाणी भी हैं.
2- बीजेपी सांसद ने जिग्नेश मेवाणी को कहा- 'गंदगी खाने वाला जानवर'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी के बयान से मध्य प्रदेश के उज्जैन से बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय भड़क गए हैं. उन्होंने मेवाणी पर पलटवार करते हुए उनकी तुलना गंदगी खाने वाले जानवर से कर दी. चिंतामणि ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा है, 'पैसे देकर राहुल ने 3 गंदगी खाने और फैलाने वाले जानवर खरीद लिए पर इनमें संस्कार कहां से लाएंगे.'
3- पहली बार राहुल की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू
कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के करीब सप्ताह भर बाद राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है. इसमें मीटिंग में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है. सीडब्ल्यूसी बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
4- इंदौर में टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड, अब तक खेले सभी मैचों में दर्ज की जीत
भारत और श्रीलंका की टीमें जब आज होलकर स्टेडियम में भिड़ेंगी, तो यह टक्कर मध्यप्रदेश में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले के रूप में क्रिकेट की तारीख में दर्ज हो जाएगी. एमपीसीए का करीब 27,300 दर्शकों की क्षमता वाला होल्कर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है.
5-'राहुल राज' के शुरुआती 7 दिन, 3 फैसलों ने कांग्रेस की 'मुस्कान' लौटाई
राहुल गांधी के कांग्रेस का कमान संभाले अभी एक ही हफ्ता हुआ है, लेकिन इतने कम समय में भी उनकी लीडरशिप ने पार्टी को कम से कम 3 मौकों पर 'अच्छे दिन' ही दिखा दिया. सोनिया गांधी के 19 साल के बाद 16 दिसंबर को राहुल ने कांग्रेस की कमान संभाली. सोनिया गांधी के कार्यकाल में देश की सबसे पुरानी पार्टी 10 साल सत्ता में रही, लेकिन पिछले 3 सालों में पार्टी के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था और न सिर्फ केंद्र में उसकी स्थिति बेहद खराब हुई बल्कि एक-एक करके राज्यों से उसकी सत्ता जाती रही. आज स्थिति यह है कि कांग्रेस महज 4 राज्यों में सत्ता में है.