लालू ने बेटे तेज प्रताप यादव के पीएम मोदी पर दिए बयान को गलत बताते हुए कहा कि यह एक बेटे का गुस्सा है, जिसके पिता की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. केरल के कथित लव जिहाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज हदिया की पेशी हुई. एक साथ पढ़िए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1- सुरक्षा घटाने पर बोले लालू- मेरी हत्या करने की साजिश, तेज प्रताप की धमकी को बताया पितृमोह!
सुरक्षा घटाए जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ साजिश रच रही है. लालू ने बेटे तेज प्रताप यादव के पीएम मोदी पर दिए बयान को गलत बताते हुए कहा कि यह एक बेटे का गुस्सा है, जिसके पिता की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे बेटे के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. मेरी सुरक्षा बिहार की जनता करेगी.
2- केरल लव जिहाद: सुप्रीम कोर्ट में हदिया ने कहा- मैं अपनी आजादी चाहती हूं
केरल के कथित लव जिहाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज हदिया की पेशी हुई है. अखिला अशोकन से हदिया बनने के मामले में उसने जज से कहा कि वह अपनी आजादी चाहती है. उसका पति उसकी देखभाल करने में सक्षम है. पति के साथ रखकर वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है. उसके पिता और NIA ने भी कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है.
3-मोदी बोले- मजाक उड़ाने वालों जनता माफ नहीं करेगी, कांग्रेस ने कहा- हमें नहीं तुम्हे
गुजरात में चुनाव की तारीखें नजदीक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार कच्छ की धरती से चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी की. प्रधानमंत्री ने भुज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गुजरात के विकास से जुड़े आरोपों पर कांग्रेस को जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'विकास हमारा मंत्र है और विकास का मजाक उड़ाने वालों को जनता माफ नहीं करेगी.
4- लालू की सुरक्षा घटाने पर भड़के तेज प्रताप, कहा- कुछ हुआ तो मोदी जी की खाल उधड़वा लेंगे
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी के बाद अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है. लालू यादव की सुरक्षा घटाए जाने से तेज प्रताप का काफी नाराज हैं और उन्होंने पीएम मोदी को धमकी डाली है. जब उनसे लालू की सुरक्षा घटाने को लेकर सवाल किया गया तो तेज प्रताप ने कहा 'हम लोगों का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना होता है, लालू जी भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं, ऐसे में सुरक्षा वापस लेना हत्या कराने की साजिश है, हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे'.
5- विराट को मिला वनडे सीरीज में आराम, रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. कप्तान विराट कोहली को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है और रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है. हालांकि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में होने वाला आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है.’ भारत और श्रीलंका के बीच फिलहाल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है, जिसके बाद धर्मशाला में 10 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी.