महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में एक चार्टर्ड विमान क्रैश हुआ. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस घटनास्थल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे. एलआईसी के कर्ज में डूबे आईडीबीआई बैंक को खरीदने की चर्चा चल रही है. एक साथ पढ़िए गुरुवार शाम की बड़ी खबरें.
1- मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, मौके पर CM
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया. विमान में चार लोग सवार थे. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. विमान में सवार सभी चार के अलावा एक राहगीर की भी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि विमान जिस समय क्रैश हुआ राहगीर उस जगह से गुजर रहा था. पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे, जिनकी मौत हुई है.
2- LIC ने 62 साल में आम आदमी का जो भरोसा कमाया, क्या अब डगमगा जाएगा वो?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसा नाम है, जिस पर देश के 25 करोड़ से भी ज्यादा लोग भरोसा करते हैं. बीमा कारोबार में कई कंपनियां काम करती हैं, लेकिन 62 साल बाद भी सारी स्पर्धाओं के बावजूद LIC बीमा कारोबार में नंबर वन बनी हुई है. अब एलआईसी के कर्ज में डूबे आईडीबीआई बैंक को खरीदने की चर्चा चल रही है. इस चर्चा से आम आदमी के भी कान खड़े हो गए हैं और ऐसा होने की वजह भी है.
3- दूसरा विमान हादसा टला, बाल-बाल बचे 124 यात्री, पटना एयरपोर्ट में हुई आपात लैंडिंग
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में चार्टर्ड विमान क्रैश होने के बाद गुरुवार को ही दूसरा बड़ा विमान हादसा टल गया. एयर इंडिया का एक विमान आसमान में पक्षी से टकरा गया, जिसके चलते इसकी आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी. एयर इंडिया के इस विमान में 124 यात्री सवार थे. यह घटना उस समय की है, जब यह विमान दिल्ली आ रहा था. फिलहाल इस विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
4- संकट में LIC, मोदी सरकार के इस कदम से कहीं डूब न जाए आपके बीमा की रकम
केन्द्र सरकार ने देश में सरकारी बैंकों के सामने खड़ी एनपीए (NPA- Non Performing Assets) की समस्या को निपटाने की नई कवायद शुरू की है. साल के शुरुआत में बैंकों को एनपीए से मुक्त कराने के लिए जनवरी में केन्द्र सरकार ने 2.1 लाख करोड़ रुपये के रीकैपेटलाइजेशन प्रोग्राम को मंजूरी दी. वहीं अब वह सर्वाधिक एनपीए अनुपात वाले IDBI बैंक को देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के हवाले करने की तैयारी में है.
5- मिशन बंगाल Day 2, पुरुलिया में अमित शाह ने लगवाए 'जय श्री राम' के नारे
पश्चिम बंगाल के अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को बीरभूम स्थित तारापीठ मंदिर में पूजापाठ करने के बाद पुरुलिया पहुंचे. पुरुलिया में उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. पुरुलिया में कुछ दिन पहले ही बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी. बीजेपी अध्यक्ष ने मरहूम कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की. बीजेपी कार्यकर्ता 35 वर्षीय दुलाल कुमार और 20 साल के त्रिलोचन महतो के शव क्रमशः 2 जून और 31 मई को लटकते पाए गए थे.